Video: एक्रोबैट महिला कर रही थी पति संग केबल पर लाइव परफॉर्म, फिसला हाथ और हो गई मौत

चीन में एक शो के दौरान जिमनास्टिक करते समय एक एक्रोबैट की गिरने से मौत हो गई। 37 साल की सन मौमौ पति झांग मौमौ के साथ चीन के सेंट्रल अनहुई प्रांत के होउगाओ गांव में परफॉर्मेंस के दौरान हाथ छूटने और ऊंचाई से गिरने की वजह से मौत हुई।
नई दिल्ली। Acrobat Death During Live Performance: चीन में एक शो के दौरान जिमनास्टिक करते समय एक एक्रोबैट की गिरने से मौत हो गई। बीबीसी के एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला एक्रोबैट अपने साथी, जो उसका पति भी है, के साथ लाइव परफॉर्मेंस कर रही थी, लेकिन अचानक उसका हाथ छूटने की वजह से वह 30 फ़ीट की ऊंचाई से गिर कर मर गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
CNN के मुताबिक, 37 साल की सन मौमौ पति झांग मौमौ के साथ चीन के सेंट्रल अनहुई प्रांत के होउगाओ गांव में परफॉर्मेंस दे रही थी। दोनों एक केबल के सहारे स्टेज से 30 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे। यहां परफॉर्म करते हुए सन पति झांग के पैरों पर अपने पैर रखकर खड़ी हो गई, इसके बाद उसने झांग की गर्दन पकड़ी और हवा में लटक गई। इसी बीच उसका हाथ छूट गया और उसने झांग को पैरों से पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा और नीचे गिर गई। उसके बाद सन को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
द पेपर के अनुसार, सन और उसके पति झांग कई वर्षों एक साथ काम किया था। उन्होंने बिना सेफ्टी बेल्ट के एक साथ कई स्टंट किए हैं। समाचार वेबसाइट ने आगे बताया कि घटना के समय युगल बहस कर रहे थे। हालांकि महिला कलाकार को सुरक्षा बेल्ट पहनने के लिए कहा गया था, उसने कथित तौर पर मना कर दिया। परफॉर्मेंस के दौरान अच्छा दिखने के लिए सन ने सेफ्टी लाइन पहनने से मना कर दिया था। वहीं, झांग ने किसी तरह की बहस से इनकार किया है। उनका कहना है कि पत्नी सन के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे थे और उनकी कभी लड़ाई नहीं हुई।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
यह भयावह वीडियो, इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वहीं चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, इस मामले की जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा- हम हादसे की असली वजह का पता लगा रहे हैं। वहीं, शो देखने पहुंचे एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया- इतनी खतरनाक कलाबाजी के दौरान शो के ऑर्गेनाइजर ने सेफ्टी नेट भी नहीं लगाई थी। वहीं, गांव की सड़कें सकरी होने के कारण एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप