वरुण धवन और जाह्नवी कपूर 'बवाल' करने को तैयार, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Bawaal: निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)की अगली फिल्म बवाल (Bawaal) है। बवाल में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
मुंबई। आमिर खान स्टारर दंगल (Dangal) और सुशांत सिंह राजपूत व श्रद्धा कपूर के साथ छिछोरे (Chhichhore) जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)की अगली फिल्म बवाल (Bawaal) है। बवाल में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी थी और अब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। दर्शक पहली बार जाह्नवी-वरुण को एक साथ देखने के लिए एक्साइटिड हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कब रिलीज होगी बवाल
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर बवाल को लेकर लगातार दर्शकों के बीच बातें हो रही है। ये 'छिछोरे'(जिसने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता) के साथ सफल पारी दर्ज करा चुके फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी का साथ में अगला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को बरकरार रखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
National Award-Winners #SajidNadiadwala & @niteshtiwari22 are back with #BAWAAL. Watch their epic creation on 6th October 2023 in theatres near you!
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 22, 2023
Starring @Varun_dvn & #JanhviKapoor @earthskynotes @ashwinyiyer @WardaNadiadwala
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
वरुण-जाह्नवी के फोटोज वीडियो हुए थे वायरल
इस फिल्म के साथ पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक की जोड़ी फिर से साथ आई है, जिसमें वरुण और जाह्नवी की नई जोड़ी पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेगी। सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर और वरुण के कुछ फोटोज और वीडियोज पहले वायरल हो चुके हैं, जिस में दोनों साथ में काफी मस्ती करते नजर आए। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि एक बार फिर उन्हें नितेश से एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप