China की विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ भारत का साथ चाहता है US, दोनों मिलकर दे सकते हैं ‘ड्रैगन’ को मात

 
india and us

India-US Relations: सीनेट की विदेश मामलों से संबंधित समिति की एक रिपोर्ट में भी भारत का जिक्र प्रमुखता से किया गया है।  डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा जारी रिपोर्ट में एक मजबूत और लोकतांत्रिक भारत का समर्थन करने का आह्वान किया गया है।

 

नई दिल्ली। China's Expansionist Policy: चीन अपनी आक्रमक विस्तारवादी नीति से महाशक्तिशाली अमेरिका को सीधी चुनौती दे रहा है। हालांकि चीन की इस नीति से भारत समेत उसके अन्य पड़ोसी देश भी परेशान है। ऐसे में चीन से मुकाबले के लिए अमेरिका को भारत का साथ सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वाशिंगटन स्थित द हिल अखबार के अनुसार दोनों देशों के बीच रक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ रही है और 2020 से भारत चीनी सेना के अड़ियल रवैये का सामना कर रहा है। इससे इंडो-पैसिफिक रीजन में एक जैसी विचारधारा वाले सहयोगियों के बीच नजदीकियां और बढ़ी हैं। वहीं भारत में मौजूदा सरकार के तहत पूंजीवाद को बढ़ावा मिलता दिख रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीनेट की विदेश मामलों की रिपोर्ट में भारत का जिक्र
सीनेट की विदेश मामलों से संबंधित समिति की एक रिपोर्ट में भी भारत का जिक्र प्रमुखता से किया गया है।  डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा जारी रिपोर्ट में एक मजबूत और लोकतांत्रिक भारत का समर्थन करने का आह्वान किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन भारत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार बनने की होड़ करते हैं।  रिपोर्ट में कहा गया, ‘दरअसल, दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध दो दशकों से अधिक समय से काफी बेहतर स्थिति में हैं। दोनों देशों के संबंध शीतयुद्ध की दुश्मनी, भारत के परमाणु कार्यक्रम और 1998 में परमाणु परीक्षण को लेकर उत्पन्न मतभेद से ऊपर उठ चुके हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

'दोनों देश चीन के कदमों को लेकर अधिक चिंतित'
रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के वर्षों में सुरक्षा संबंध नाटकीय रूप से गहरे हुए हैं, क्योंकि दोनों देश चीन के कदमों को लेकर अधिक चिंतित हैं।

इसमें कहा गया है, ‘अमेरिका और भारत अब प्रमुख रक्षा साझेदार हैं और दोनों देशों ने क्वांटम कंप्यूटिंग, 5जी और 6जी नेटवर्क, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर, बायोटेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों की दिशा में एक नई पहल की है।’

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के साथ अमेरिका ने 2017 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करने के लिए ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय संवाद समूह) स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव को आकार दिया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web