US intel leak: पेंटागन की लीक हुई रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा, जेलेंस्की की जासूसी कर रहा अमेरिका, जानिए पूरा मामला...

अमेरिका लगातार जेलेंस्की और उनके अफसरों के बीच हो रही बातों को इंटरसेप्ट करता यानी उन्हें सुनता है।
 
US intel leak: पेंटागन की लीक हुई रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा, जेलेंस्की की जासूसी कर रहा अमेरिका, जानिए पूरा मामला...

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अमेरिका द्वारा जासूसी की जा रही है। इसका खुलासा पेंटागन की लीक हुए क्लासिफाइड वॉर डॉक्यूमेंट्स में हुआ है। पिछले हफ्ते लीक हुई खुफिया फाइल्स में से कुछ अमेरिकी मीडिया CNN के हाथ लगी हैं। जिनमें जेलेंस्की की जासूसी होने की जानकारी है। इसमें बताया गया है कि अमेरिका लगातार जेलेंस्की और उनके अफसरों के बीच हो रही बातों को इंटरसेप्ट करता यानी उन्हें सुनता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीक हुई फाइलों में ये भी सामने आया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार देने के लिए साउथ कोरिया पर दबाव बनाया और उनके राष्ट्रपति की भी जासूसी की है। दरअसल, पिछले साल साउथ कोरिया ने इस बात के लिए हामी भरी थी कि वो अपने आर्टिलेरी अमेरिका भेजेगा। साथ अमेरिका से ये आश्वासन मांगा था कि वो इन्हें यूक्रेन न भेजकर अपने पास ही रखेगा। लीक में सामने आया है कि साउथ कोरिया की सरकार के अधिकारी यी मुन हुई को अमेरिका पर भरोसा नहीं था कि वो ये हथियार अपने तक सीमित रखेगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

वहीं, BBC की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने न सिर्फ जेलेंस्की बल्कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल और उनके दो सबसे बड़े अधिकारियों की भी जासूसी की है। अमेरिका ने दोनों अफसरों के बीच हुई एक बहस को सुना है। जिसमें उनके बीच यूक्रेन को हथियारो देने पर बहस हो रही थी। इनमें से एक अधिकारी का कहना था कि वो यूक्रेन की बजाए पोलैंड को हथियार देकर ये साबित कर सकते हैं कि वो अमेरिका के दबाव में नहीं आए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

साथ ही अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जासूसी की जानकारी बाहर आने के बात अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने साउथ कोरिया के डिफेंस सेक्रेटरी से बात की है। ऑस्टिन ने बताया है कि इन डॉक्यूमेंट्स को बदला गया। ये सही नहीं हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि ये बदलाव रूस द्वारा गलत जानकारी फैलाने की कोशिश हो सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web