नॉर्थ कोरिया को सिगरेट बेचने के लिए अमेरिका ने ब्रिटेन की कंपनी पर लगाया 52 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया को सिगरेट बेचने के आरोप में ब्रिटेन की एक कंपनी पर अमेरिका ने 52 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। दुनिया की सबसे बड़ी टोबैको कंपनियों में शामिल ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको कंपनी (BAT) के एक सहायक ने तानाशाह किम के देश को सिगरेट बेचने की बात स्वीकार की है। ये डील 2007 से 2017 के बीच की गई थी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बताया कि BAT ने नॉर्थ कोरिया के संस्थानों को सिगरेट बेचने के लिए कई वित्तीय घोटाले भी किए थे। 2007 से 2017 के बीच में BAT ने सहायक कंपनियों के जरिए अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए नॉर्थ कोरिया को करीब 35 हजार करोड़ रुपए के तंबाकू उत्पाद बेचे थे। इस दौरान बिक्री में शामिल उत्तर कोरियाई बैंकर सिम ह्योन-सोप, चीनी सहायक किन गुओमिंग और हान लिनलिन के खिलाफ भी क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं। हालांकि, तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से बैंकर सिम पर 40 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। बाकी दोनों आरोपियों पर 4-4 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया है। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने नॉर्थ कोरिया की सिगरेट बनाने वाली कंपनियों को लीफ टोबैको सप्लाई करने के लिए कई जाली दस्तावेज बनाए। इनके जरिए उन्होंने अमेरिकी बैंकों से 600 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन प्रोसेस करवाया।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
इससे नॉर्थ कोरिया की कंपनियों को करीब 57 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। आपको बता दे, नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग काफी ज्यादा धूम्रपान करते हैं। पिछले साल मई में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से नॉर्थ कोरिया को तंबाकू एक्सपोर्ट करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था। हालांकि, रूस और चीन ने इस पर वीटो लगा दिया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप