रूस पर यूक्रेन का पलटवार! क्रीमिया में ड्रोन से तेल टर्मिनल पर किया हमला, लगी भीषण आग

Russia-Ukraine War: सेवस्तोपोल शहर में रूस द्वारा तैनात किए गए गवर्नर मिखाइल रजवोझायेव ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर आग लगने की वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। रजवोझायेव ने कहा कि यह आग लगने की उन भीषण घटनाओं में शामिल है जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल होगा।
नई दिल्ली। Drone Attack: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इसी बीच क्रीमिया के तेल भंडार पर ड्रोन टकराने से भीषण आग लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन ने क्रीमिया के तेल भंडार पर बड़ा ड्रोन अटैक किया है। इस वजह से बड़ी आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग 11 हजार वर्गफीट के दायरे में फैल गई है, जिसे काबू में करना मुश्किल हो रहा है। रूस के फायर फाइटर आग बुझाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लैक सी के पास में क्रीमिया के सिवस्तोंपोल के रूसी नेवल बेस पर यूक्रेन ने हमले को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार इस हमले के लिए यूक्रेन ने ड्रोन का इस्तेमाल किया था। सेवस्तोपोल शहर में रूस द्वारा तैनात किए गए गवर्नर मिखाइल रजवोझायेव ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर आग लगने की वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। रजवोझायेव ने कहा कि यह आग लगने की उन भीषण घटनाओं में शामिल है जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल होगा। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को एक साल से भी अधिक समय हो गया है। इसी बीच हाल के समय में यह ड्रोन का बड़ा हमला बताया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
रूस ने कीव पर दागी थीं 20 से ज्यादा मिसाइलें, 22 लोगों की हुई थी मौत
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार ड्रोन हमले की यह कार्रवाई रूस द्वारा शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी के आसपास 20 से अधिक क्रूज मिसाइलों और दो ड्रोन हमले किए जाने के बाद हुई है। दरअसल, रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी के असपास 20 से ज्यादा मिसाइलें और दागी थीं और दो ड्रोन हमले भी किए थे। इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गई। कीव शहर के प्रशासन के अनुसार, लगभग दो महीने में पहली बार ऐसा हुआ कि राजधानी कीव के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर अलर्ट करने वाले ‘सायरन‘ बज उठे। इसी बीच यूक्रेन की एयरफोर्स ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन को रोका।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप