यूक्रेन की सेना का जंग के बीच बड़ा दावा, एक ही रात में रूस के 35 ड्रोन कर दिए ध्वस्त

 
drone

रूस ने यूक्रेन में अलग-अलग ठिकानों पर हमला करने के लिए ईरान के बने ड्रोन का इस्तेमाल किया था। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार, रूस ने खारकीव, खेरसॉन, माइकोलाइव और ओडेसा जैसे क्षेत्रों के शहरों में ताबड़तोड़ हमले किए।

 

नई दिल्ली। Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग को एक साल से अधिक समय ​बीत गया है, लेकिन जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। लंबे समय से रूस इस जंग में लीड ले रहा था, लेकिन हाल के कुछ दिनों से परिस्थिति बदल गई है। रूसी सेना ने जहां अपनी मिसाइलों से यूक्रेन के शहरें पर तबाही मचाई है, वहीं अब यूक्रेन भी रूस के हर हमले का कड़ा जवाब दे रहा है। रूस की किंझल मिसाइल के अटैक को यूक्रेन ने तबाह कर दिया, जो रूस की सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल मानी जाती है। किंझल के तबाह होने से पुतिन सकते में आ गए। इसी बीच अब यूक्रेन ने पलटवार भी करना शुरू कर दिया है। यूक्रेन की सेना ने बड़ा दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने एक ही रात में रूस के 35 ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन रूस ने ईरान से मंगवाए थे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रूस ने ईरानी ड्रोन का किया था इस्तेमाल
रूस ने यूक्रेन में अलग-अलग ठिकानों पर हमला करने के लिए ईरान के बने ड्रोन का इस्तेमाल किया था। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार, रूस ने खारकीव, खेरसॉन, माइकोलाइव और ओडेसा जैसे क्षेत्रों के शहरों में ताबड़तोड़ हमले किए। बीते दिन रूस की ओर से करीब 16 मिसाइल हमले किए गए। यूक्रेन ने यह भी बताया कि पिछले दिनों रूस ने यूक्रेन पर 61 एयर अटैक और भारी रॉकेट साल्वो फायर सिस्टम से 52 हमले किए थे। हालांकि, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने उनमें से कई हमलों को नाकाम कर दिया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

'किंझल' मिसाइल को यूक्रेन ने पैट्रियट डिफेंस सिस्टम से किया था नष्ट
इससे पहले रूस ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल ‘किंझल‘ से यूक्रेन की राजधानी कीव पर जोरदार हमला किया था। रूस ने पहली बार यूक्रेन की राजधानी पर अटैक करने के लिए किंझल मिसाइल का उपयोग किया। रूस जानता था कि इस मिसाइल के अटैक से यूक्रेन बच नहीं पाएगा। लेकिन रूस ने जो नहीं सोचा था वो हो गया। यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा दिए गए पैट्रियट डिफेंस सिस्टम से रूस की खतरनाक और एडवांस्ड हाइपरसोनिक मिसाइल ‘किंझल‘ को हवा में ही ढेर कर दिया। इस दावे से रूस सकते में आ गया था। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web