Ukrain-Russia: हमले तेज किए यूक्रेन ने, रूस ने 18 बस्तियों से लोगों को निकाला

 
Russia-Ukraine War

यूक्रेन की वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने कहा, इस सप्ताह की शुरुआत में हाइपरसोनिक मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी पर रात में हुए हमले के दौरान मार गिराया गया।

 

नई दिल्ली। यूक्रेन ने रूस पर हमले तेज कर दिए हैं, जिसके बाद रूस ने अपनी 18 बस्तियों के निवासियों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

केएच-47 मिसाइल को मिग-31के विमान से रूसी क्षेत्र से दागा गया और पैट्रियट मिसाइल से मार गिराया गया। क्रेमलिन पर हमले के बाद दोनों देशों में संघर्ष तेज हो गया है। एक दिन पहले ही यूक्रेन ने रूस के 10 तेल डिपो को हमला कर नष्ट कर दिया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

आवास और भोजन के लिए धन उपलब्ध...
रूस ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं और उनके व्यवस्थित प्रस्थान, एकमुश्त भुगतान, आवास और भोजन के लिए धन उपलब्ध कराएंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पहली बार अमेरिकी रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल...
यूक्रेन की वायुसेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने अमेरिकी पैट्रियट रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए राजधानी कीव के ऊपर एक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया। यूक्रेन को हाल ही में अमेरिका से ‘पैट्रियट’ रक्षा प्रणाली प्राप्त हुई थी। यह पहली बार है जब यूक्रेन ने रूस की किसी बेहद अत्याधुनिक मिसाइल को मार गिराया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यूक्रेन की वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने कहा, इस सप्ताह की शुरुआत में हाइपरसोनिक मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी पर रात में हुए हमले के दौरान मार गिराया गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web