Turkey : नहीं थम रही तबाही, फिर भूकंप से कांपी धरती, ढह गईं 29 इमारतें

तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनकी तीव्रता 5.6 रिकॉर्ड की गई। नए झटकों के बाद लोगों में दहशत और बढ़ ज्यादा देखने को मिली। लोग तुरंत ही दौड़कर सड़कों पर आ गए। 29 इमारतें ढह गईं। एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं 69 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
नई दिल्ली। तुर्की में 22 दिन पहले यानी 6 फरवरी को आए भूकंप के जख्म अभी भरे भी नहीं हैं कि फिर से भूकंप ने लोगों को दहलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को तुर्की के दक्षिण पूर्वी इलाके में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। जमीन के कांपने पर वहां 29 इमारतें ढह गईं। भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं 69 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप के इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 दर्ज की गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
भूकंप प्रभावित क्षेत्र में एनिलम वेलफेयर चैरिटी चलाने वाले हयताप ने बताया कि जब भूकंप आया तो मालट्या शहर में एक इमारत गाड़ी के ऊपर ढह गई। हालांकि, बिल्डिंग गिरने से पहले ही गाड़ी में मौजूद लोग वहां से निकल गए थे। 6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप ने वहां जबरदस्त तबाही मचाई है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
इससे पहले तुर्की में भूकंप के झटके 6 फरवरी को आए थे। पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था। इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका। इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी। शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया। इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई। इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका आया था। तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप से मरने वालों की तादाद 33 हजार से ज्यादा हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
1999 में हुई थी 18 हजार लोगों की मौत
तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 1999 में आए भूकंप में 18,000 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अक्टूबर 2011 में आए भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि सीमावर्ती सीरिया में भी भूकंप ने तबाही मचाई, जिसकी खौफनाक तस्वीरें सामने आईं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
6 फरवरी के बाद 20 फरवरी को भी तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हयात प्रांत में आए भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। भूकंप आने के बाद पहले से ही डर के साये में जी रहे लोग सड़कों पर आ गए थे। अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। कई इमारतों में दरारें देखी गई थीं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप