'तुर्की ने पिछले साल बाढ़ में पाक को भेजी थी मदद, भूकंप में वही सामान लौटाया', पाकिस्तानी पत्रकार का दावा

हाल ही में, पाकिस्तान ने तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और खोज और बचाव कर्मियों के साथ सी-130 विमान भेजे। अब पाकिस्तान स्थित पत्रकार शाहिद मसूद ने दावा किया है कि तुर्की को पाकिस्तान से वही सहायता मिली जो उसने बाढ़ के दौरान इस्लामाबाद को भेजी थी। उन्होंने पाकिस्तान स्थित जीएनएन न्यूज चैनल पर ये विस्फोटक दावा किया।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है कि इस्लामाबाद ने महाविनाशकारी भूकंप से पीड़ित तुर्की को जो सहायता भेजी थी, वह वास्तव में पिछले साल विनाशकारी बाढ़ के दौरान तुर्की से ही पाकिस्तान को भेजी गई सामग्री है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में, पाकिस्तान ने तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और खोज और बचाव कर्मियों के साथ सी-130 विमान भेजे। अब पाकिस्तान स्थित पत्रकार शाहिद मसूद ने दावा किया है कि तुर्की को पाकिस्तान से वही सहायता मिली जो उसने बाढ़ के दौरान इस्लामाबाद को भेजी थी। उन्होंने पाकिस्तान स्थित जीएनएन न्यूज चैनल पर ये विस्फोटक दावा किया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उसी राहत सामग्री को दोबारा पैक किया और भूकंप सहायता के नाम पर तुर्की वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की चीज होना शर्मनाक है।
बता दें कि 11 दिन पहले तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में 45,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि इस भूकंप में लगभग 2,64,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए थे और बहुत से लोग अभी भी लापता हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
दुनिया भर से तुर्की को मदद
बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी की सुबह भूकंप आया था, यानी इसे अब तक 11 दिन बीत चुके हैं। भूकंप की मार झेल रहे तुर्की और सीरिया की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं। भारत ने मेडिकल टीम के साथ ही NDRF की टीमों को भी तुर्की पहुंचा दिया है तो वहीं भारत के अलावा कई देशों ने मदद भेजी है। वर्ल्ड बैंक ने तुर्की को 1.78 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है। वहीं, अमेरिका ने तुर्की और सीरिया की मदद के लिए 85 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप