नेपाल के इस शहर ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मारी बाजी, जानें भारत का हाल

 
nepal news

Most Polluted In The World: एयर क्वालिटी जांच के दौरान पाया गया कि जैसे-जैसे एक्यूआई में गिरावट जारी है, वैसे-वैसे ही काठमांडू में दृश्यता का स्तर भी गिरता जा रहा है।

 

नई दिल्ली। Most Polluted City: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नेपाल की राजधानी काठमांडू ने अपनी टॉप टेन वाली जगह को बरकरार रखा है। खास बात यह है कि काठमांडू ने न सिर्फ अपने जगह को बरकरार रखा है बल्कि शीर्ष पर कब्जा भी जमाया है। बताया जा रहा है कि काठमांडू में प्रदूषण की मुख्य वजह नेपाल के जंगलों में लगने वाली आग है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एयर क्वालिटी मेजरमेंट स्टेशन के मुताबिक, काठमांडू का AQI 200 का लेवल पार कर गया। इस दौरान हवा भी जहरीली हो गई। एयर क्वालिटी जांच के दौरान पाया गया कि जैसे-जैसे एक्यूआई में गिरावट जारी है, वैसे-वैसे ही काठमांडू में दृश्यता का स्तर भी गिरता जा रहा है। बता दें कि दुनिया के 101 शहरों का रीयल टाइम प्रदूषण मांपा गया। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

लिस्ट में कोलकाता और दिल्ली भी 
लिस्ट में काठमांडू ने टॉप किया, वहीं थाईलैंड में चियांग माई दूसरे, वियतनाम में हनोई तीसरे, थाईलैंड में बैंकॉक चौथे और बांग्लादेश में ढाका ने पांचवा स्थान हासिक लिया। टॉप टेन प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के भी दो शहरों ने कब्ज़ा जमाया है। सूची में कोलकाता छठे और दिल्ली 9वें नंबर पर है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पर्यावरण मंत्रालय ने जताई चिंता
इससे पहले पिछले गुरुवार को नेपाल के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा था कि काठमांडू घाटी समेत देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर जंगल की आग और कृषि अवशेषों को जलाने के कारण बढ़ गया है, जो बेहद चिंताजनक है। हमें इस ओर ध्यान देने की जरुरत है। हफ्तेभर में काठमांडू दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पर्यावरण मंत्रालय ने खुद इस बार को स्वीकार किया है कि नेपाल के बारा, परसा, चितवन समेत 140 से ज्यादा जगहों पर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। प्रदूषण से बचने के लिए डॉक्टरों ने मास्क पहनने का सुझाव दिया है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web