ChatGPT पर इन देशों ने लगा दिया बैन, भारत भी क्या लगाएगा? जानें क्या है इसकी वजह

तेजी से लोकप्रिय हो रहे AI चैटबॉट ChatGPT पर कई देशों ने बैन लगा दिया है। ऐसा करने वाले देशों की लिस्ट में अब इटली भी शामिल हो गया है और सवाल है कि क्या भारत भी ऐसा कर सकता है। आइए इसकी वजह जानते हैं।
नई दिल्ली। लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अलग-अलग वजहों से यूजर्स जमकर कर रहे हैं और यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इन जेनरेटिव AI टूल से जुड़ी कई चिंताएं भी लगातार सामने आ रही हैं और कुछ देशों ने तो इस पर बैन तक लगा दिया है। इस टूल की मदद से जानकारियां जुटाने से लेकर सवालों के जवाब खोजने, कॉलेज प्रोजेक्ट्स करने और कोडिंग जैसे सारे काम किए जा सकते हैं। यह इंसानों की तरह बात कर सकता है और इसके पास ढेर सारी जानकारी है, जिसके आधार पर परिणाम मिलते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कई देशों का मानना है कि ChatGPT की मदद से झूठ फैलाया जा सकता है, साथ ही निजी व संवेदनशील जानकारी भी लीक हो सकती है। इस चैटबॉट पर बैन लगाने वाले देशों की लिस्ट में अब इटली भी शामिल हो गया है। इटली की डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने OpenAI की ओर से तैयार किए गए AI चैटबॉट पर प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं के चलते प्रतिबंध लगाया है। एक जांच में सामने आया कि इटली के यूजर्स चैटबॉट के साथ किए गए एकदूसरे के कन्वर्सेशंस देख सकते थे, जिसके बाद OpenAI को चेतावनी दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इटली ने OpenAI पर लगाया बड़ा जुर्माना
इटली के डाटा प्रोटेक्शन वॉचडॉग Garante ने अपनी जांच के बाद OpenAI से इटली के यूजर्स का डाटा प्रोसेस ना करने को कहा है। साथ ही सामने आई परेशानी को अगले 20 दिनों के अंदर फिक्स करने के लिए कहा गया है और ऐसा ना करने की स्थिति में OpenAI को 2.17 करोड़ डॉलर (करीब 177 करोड़ रुपये) या फिर सालाना कमाई का 4 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भरना होगा। हालांकि, इटली अकेला ऐसा देश नहीं है जिसकी ओर से ChatGPT पर बैन लगाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इन देशों में प्रतिबंधित है ChatGPT प्लेटफॉर्म
जिन देशों में ChatGPT को बैन किया गया है, उनकी लिस्ट में रूस, ईरान, नॉर्थ कोरिया, क्यूबा और सीरिया शामिल हैं। चीन को डर है कि अमेरिका अपने ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल झूठ फैलाने और उसके नागरिकों को प्रभावित करने के लिए कर सकता है। रूस का भी यही मानना है कि जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल संभव है और वह पश्चिमी देशों से टकराव की स्थिति नहीं पैदा होने देना चाहता। ईरान, नॉर्थ कोरिया, क्यूबा और सीरिया में पहले ही इंटरनेट पर सेंसरशिप है और ChatGPT पर बैन भी इसी का हिस्सा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
क्या भारत भी बैन कर सकता है ChatGPT?
बीते दिनों भारत सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द देश में खुद का स्वदेशी AI चैटबॉट लॉन्च हो सकता है। संभव है कि सरकार इसे ChatGPT के विकल्प के तौर पर पेश करे। हालांकि, अब तक देश में ChatGPT को लेकर किसी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनी है और इसका विरोध नहीं देखने को मिला है। CBSE की ओर से इसके इस्तेमाल पर रोक जरूर लगाई गई है और स्टूडेंट्स इसका इस्तेमाल अपनी परीक्षाओं के दौरान या फिर होमवर्क के लिए नहीं कर सकते। ऐसे में देश में ChatGPT पर बैन की स्थिति शायद ना बने।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप