विस्फोट हुआ था टाइटैनिक जहाज देखने गई पनडुब्बी 'टाइटन' में, US नेवी ने रिकॉर्ड किया तबाही का वह पल

Titanic Tourist Submersible Implosion: टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए समुद्र में उतरी टाइटन पनडुब्बी में जब धमाका हुआ, तो उसे अमेरिकी नौसेना के उपकरणों ने रिकॉर्ड कर लिया। समुद्र में पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए तैनात किए गए आवाज पकड़ने वाले उपकरणों ने अटलांटिक महासागर में गायब होने के तुरंत बाद टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट का पता लगा लिया था।
वाशिंगटन। टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को दिखाने के लिए गहरे समुद्र में उतरी टाइटन पनडुब्बी (Titan submersible) में जिस क्षण विस्फोट हुआ, उसी समय अमेरिकी नौसेना (US Navy) को उसकी सूचना मिल गई। अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ (Wall Street Journal) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि समुद्र में पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए तैनात किए गए आवाज को पकड़ने वाले अत्याधुनिक उपकरणों ने धमाके की आवाज को रिकॉर्ड कर लिया। अमेरिकी नौसेना ने टाइटैनिक के मलबे की यात्रा के दौरान अटलांटिक महासागर में गायब होने के तुरंत बाद पानी के नीचे ध्वनि निगरानी उपकरणों पर टाइटन पनडुब्बी के संभावित विस्फोट का पता लगा लिया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किए गए एक सीक्रेट साउंड मॉनिटरिंग सिस्टम (Secret Sound Monitoring System) से रविवार को टाइटन के लापता होने के तुरंत बाद विस्फोट को रिकॉर्ड किया गया था। अधिकारी ने बताया कि ‘अमेरिकी नौसेना ने ध्वनि डेटा का विश्लेषण किया। इससे जहां टाइटन पनडुब्बी काम कर रही था और जब उसका संचार टूटा था, तो उसके आसपास के इलाके में एक विस्फोट या विस्फोट जैसी एक आवाज का पता चला।’
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
गौरतलब है कि गुरुवार को अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कहा कि उसे टाइटैनिक के मलबे के पास ही टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिला है, जो समुद्र के 3,800 मीटर (12,400 फीट) नीचे मौजूद है। इस घोषणा के साथ ही पिछले चार दिनों से कई देशों की मदद से चलाया जा रहा खोज और बचाव अभियान खत्म हो गया। अधिकारियों ने रिपोर्टरों से कहा कि जांच से पता चला है कि समुद्र तल पर पाया गया मलबा पनडुब्बी के दबाव कक्ष में हुए विस्फोट के मुताबिक ही था। इस पनडुब्बी टाइटन को संचालित करने वाली कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन (OceanGate Expeditions) के मुताबिक उसमें सवार सभी पांच यात्रियों को मृत मान लिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप