घर-घर में हवाई जहाज है इस गांव के, ऑफिस जाना हो या फिर रेस्टोरेंट, प्लेन पर पर उड़कर जाते हैं लोग!

Everyone Has Plane in This Town: आपको सुनने में अजीब लगेगा लेकिन एक ऐसा गांव भी है, जहां पर हर किसी के घर के सामने एक एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है। इन्हें कहीं भी जाना हो, गाड़ी की तरह सीधा प्लेन निकल पड़ता है।
नई दिल्ली। Amazing Facts Around The World: आजकल हर किसी के घर में या तो गाड़ी या फिर बाइक होती है। कहीं भी जाना हो, वे गाड़ी निकालकर चल पड़ते हैं। आज हम आपको जिस गांव के बारे में बताने वाले हैं, वहां लोगों के पास गाड़ी नहीं, सीधा हवाई जहाज रहता है। उनके लिए ये उतना ही सामान्य है, जितना हमारे लिए गाड़ियां। दफ्तर जाने से लेकर परिवार के साथ खाना खाने जाने के लिए भी ये लोग हवाई जहाज का ही इस्तेमाल करते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसा गांव मौजूद है, जहां पर हर किसी के घर के सामने एक एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है। इन्हें कहीं भी जाना हो, गाड़ी की तरह सीधा प्लेन निकल पड़ता है। ये गांव चर्चा में तब आया, जब इससे जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। यहां की लड़कों की चौड़ाई देखकर आपको रनवे जैसी फीलिंग आएगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
गाड़ियों की तरह पार्क किए जाते हैं हवाई जहाज
कैलिफोर्निया में कैमरन एयर पार्क नाम की ये जगह, आम गावों से अलग है। यहां चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनी हैं, ताकि इनका इस्तेमाल रनवे की तरह हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए किया जा सके। इस गांव के हर घर के बाहर गैराजी तरह ही हैंगर बने हुए हैं, जहां वे अपने एयरक्राफ्ट को खड़ा करते हैं। लोगों को कहीं भी जाना होता है, वे हवाई जहाज से ही जाते हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग पायलट हैं और अपने एयरक्राफ्ट को वे खुद ही उड़ाते हैं। ये एक तरह की फ्लाई इन कम्युनिटी है, जहां शनिवार की सुबह इकट्ठा होकर लोग साथ में लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अमेरिका में हैं सैकड़ों एयर पार्क
एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में ऐसे 610 एयर पार्क हैं, जहां घर-घर में प्लेन मौजूद है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जो एयरफील्ड बने थे, उन्हें बदला नहीं गया और उन्हें रेसिडेंशियल एयर पार्क बना दिया गया। यहां रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं। 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे, जिन्होंने इन एयर पार्क्स में रहना शुरू किया। Cameron Park साल 1963 में बना था और यहां कुल 124 घर हैं। यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं और स्ट्रीट साइन भी एयरक्राफ्ट फ्रेंडली बनाए गए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप