दुनिया की सबसे पतली इमारत बनी दो भाईयों में नाराजगी से, इतने में तो अच्छा सा बाथरुम नहीं बन पाता...

इस बिल्डिंग के एक तरफ की मोटाई महज 4 मीटर है, जबकि दूसरी तरफ की मोटाई इससे भी कम, मात्र 60 सेंटीमीटर ही है। बिल्डिंग के निर्माण से एक दिलचस्प कहानी जुड़ी है।
नई दिल्ली। World's thinnest building: हर किसी का सपना होता है कि उसका एक आलीशान घर हो। लोग इसीलिए दिन रात मेहनत करके पूंजी इकठ्ठा करते हैं, ताकि खुद को और अपने परिवार को एक अच्छी लाइफस्टाइल से सकें। आज तक आपने कई आलीशान घर देखें होंगे। हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब से अच्छे से अच्छा घर बनवाता है। लेकिन, क्या कभी आपने दुनिया का सबसे पतला घर देखा है?
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
60 सेंटीमेंटर है इसकी चौड़ाई
अगर आप दुनिया का सबसे पतला घर देखना चाहते हैं, तो यह आपको मध्य पूर्व में स्थित लेबनान देश में देखने को मिल जायेगा। सामने से देखने में तो यह घर एकदम किसी सामान्य बिल्डिंग जैसा ही दिखता है, लेकिन इसे साइड से देखने पर इसका पतलापन देख आप हैरान हो जाएंगे। इस बिल्डिंग के एक तरफ की मोटाई महज 4 मीटर है, जबकि दूसरी तरफ की मोटाई इससे भी कम, मात्र 60 सेंटीमीटर ही है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। इसे देखने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग लेबनान आते हैं। इस बिल्डिंग को बनाने के पीछे एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी बताई जाती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
ये है इसके निर्माण की कहानी
इसका निर्माण 1954 में हुआ। यह 120 वर्ग मीटर की जमीन पर बनी हुई है। बिल्डिंग में दो फ्लोर हैं और दोनों फ्लोर पर कुल मिलाकर चार ही कमरे हैं। बताया जाता है कि यह जमीन दो भाईयों को उनके पिता से हिस्से में मिली थी। दोनों भाइयों ने जमीन को प्लॉट A और प्लॉट B के तौर पर बांट लिया। कई साल बाद सरकार की परियोजना के तहत उस जगह पर सड़क बननी थी। योजना के लिए जमीन सरकार के देने के लिए एक भाई तो सहमत हो गया, लेकिन दूसरे भाई ने जमीन को किसी भी कीमत पर देने से इंकार कर दिया। वह चाहता था कि उसका भाई भी सरकार को जमीन न देकर अपने पास ही रखे, लेकिन भाई नहीं माना और उसने अपनी जमीन सरकार को जमीन सौंप दी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
खाली पड़ी है बिल्डिंग
सरकार को सौंपी गई जमीन की वैल्यू घटाने के लिए दूसरे भाई ने अपनी जमीन पर यह बिल्डिंग बना दी, जिससे अगर कभी भविष्य में उसके भाई की जगह पर कोई बिल्डिंग बने, तो बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को न मिले। आज के समय में इस दो मंजिला बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है। जहां यह बनी हुई उस जगह को अलबसा (Al Ba’sa) कहते हैं, जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है Grudge यानि द्वेष या फिर किसी चीज को लेकर शिकायत।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप