दुनिया एक और महायुद्ध की तरफ बढ़ रही! उत्तरी कोरिया का दावा- 8 लाख युवा US से लड़ने को बेताब 

 
us and north korea

दुनिया एक और महायुद्ध की तरफ बढ़ रही है। अमेरिका से खराब रिश्तों के बीच उत्तरी कोरिया ने दावा किया है कि उसके 8 लाख नागरिक अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए देश की सेना में स्वेच्छा से शामिल होना चाहते है।

 

फियोंगयांग। एक तरफ यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही, दूसरी तरफ दुनिया एक और महायुद्ध की तरफ बढ़ रही है। अमेरिका से खराब रिश्तों के बीच उत्तरी कोरिया ने दावा किया है कि उसके 8 लाख नागरिक अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए देश की सेना में स्वेच्छा से शामिल होना चाहते हैं। यह दावा किया है कि उत्तरी कोरिया के सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुख ने। अखबार के मुताबिक, उत्तरी कोरिया सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वालों में छात्र, श्रमिक शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में चीन के रक्षा विशेषज्ञों ने दावा किया था कि उत्तरी कोरिया ने ऐसी घातक परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल तैयार कर ली है जो महज 30 मिनट में अमेरिका को तबाह कर देगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सीएनएन ने बताया कि उत्तर कोरिया ने दावा किया कि लगभग 800000 नागरिक अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए देश की सेना में शामिल होना चाहते हैं। उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन अखबार ने बताया कि छात्रों और श्रमिकों ने भी अमेरिका का मुकाबला करने के लिए सेना में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मिसाइल टेस्टिंग के बाद उत्तरी कोरिया का दावा
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के चल रहे सैन्य अभ्यास के जवाब में उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपनी ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च की। जिसके बाद यह दावा किया गया है।

योनहाप न्यूज के अनुसार, दक्षिण कोरिया-यूएस फ्रीडम शील्ड (एफएस) अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, (आईसीबीएम) ह्वासोंगफो-17 लॉन्च किया। मिसाइल लॉन्चिंग से उत्तरी कोरिया ने अपने खतरनाक इरादे साफ कर दिए हैं। इससे पहले भी उत्तरी कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी देता रहा है। मिसाइल के प्रक्षेपण के बाद, उत्तर कोरिया ने पुष्टि की कि उन्होंने मिसाइल लॉन्चिंग की क्योंकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास उसके लिए खतरा है।

राज्य समाचार एजेंसी  केसीएनए ने किम जोंग उन के हवाले से बताया, "अमेरिका स्थिति को और गंभीर कर रहा है। आक्रामक और बड़े पैमाने पर दक्षिण कोरिया के साथ उसका युद्धाभ्यास कोरियाई महाद्वीप में असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा है। उत्तरी कोरिया के खिलाफ अमेरिका दक्षिण कोरियाई कठपुतली गद्दारों के साथ मिलकर साजिश रच रहा है।"

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

चीन की घातक भविष्यवाणी
हाल ही में चीन के रक्षा विशेषज्ञों ने यह चेतावनी भी दी थी कि उत्तरी कोरिया ने ऐसी घातक बैलिस्टिक मिसाइल कर ली है जो महज 30 मिनट में अमेरिका को तबाह कर सकती है, अगर अमेरिकी रक्षा मिसाइल नेटवर्क इसे पकड़ने में नाकाम रहा तो। चीन ने यह भी कहा कि इसका ट्रेलर जापान में दिखाया जा चुका है। चीन ने जिस बैलिस्टिक मिसाइल की बात कही, वह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web