महिला को हॉस्पिटल में घोषित किया था मृत और श्मशान पहुंचते ही हुई जिंदा

 
dead body

US Women Alive: बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए एंकेनी फ्यूनरल होम में मजदूरों को जब बॉडी बैग मिला तो उन्होंने पाया कि अंदर महिला की सांस चल रही है। इस पर कोर्ट ने केयर होम सेंटर पर जुर्माना लगाया।

 

नई दिल्ली। US Dead Women: अमेरिका के आयोवा स्टेट में 3 जनवरी को एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। महिला कि उम्र 66 साल थी। उस महिला को एक फ्यूनरल होम में बॉडी बैग में सांस लेते हुए पाया गया था। आयोवा में डेस मोइनेस, ग्लेन ओक्स अल्जाइमर स्पेशल केयर सेंटर की ओर से महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। इसी केस के सिलसिले में कल यानी गुरुवार (2 फरवरी) को केयर होम सेंटर पर कोर्ट ने 10,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आयोवा डिपार्टमेंट ऑफ इंस्पेक्शन एंड अपील्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला को डिमेंशिया, चिंता और अवसाद की बीमारी थी। उसकी डेडबॉडी को बॉडी बैग में रखा गया था और उसे एंकेनी फ्यूनरल होम भेज दिया गया था।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मजदूरों ने दी जानकारी
एंकेनी फ्यूनरल होम में मजदूरों को जब बॉडी बैग मिला तो उन्होंने पाया कि उसके अंदर महिला की सांस चल रही थी। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी नंबर 199 पर कॉल किया और उसे मर्सी वेस्ट लेक हॉस्पिटल भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में भी उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन वह जवाब देने में सक्षम नहीं थी। इसके बाद महिला को 3 जनवरी को ही श्मशान गृह से देखभाल केंद्र में वापस लाया गया। हालांकि इसके दो दिन बाद यानी 5 जनवरी को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला पिछले साल 28 दिसंबर से ही देखभाल केंद्र में भर्ती थी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बूढ़ी महिला की पल्स पता नहीं चली
जांच के दौरान, ग्लेन ओक्स स्टाफ के एक सदस्य ने खुलासा किया कि 3 जनवरी को महिला सांस नहीं ले रही थी और उसकी नब्ज में भी कोई हलचल नहीं पाई गई थी। इसके बारे में जानकारी सबसे पहले एक नर्स प्रैक्टिशनर को दी गई। इसके बाद महिला को रात भर नर्स प्रैक्टिशनर की निगरानी में रखा गया। नर्स ने यह भी दावा किया कि वह बूढ़ी महिला की पल्स रिकॉर्ड नहीं कर पा रही थी और वह सांस नहीं ले रही थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web