रास्ता साफ ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का! पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने पहले लगाए आरोप, अब बचाव में उतरीं

Donald Trump Hush Money: डोनाल्ड ट्रंप के हश मनी मामले को लेकर मंगलवार (4 अप्रैल) को सुनवाई हुई। वहीं मैनहैटन की कोर्ट में उनके खिलाफ 34 आरोप तय किए गए।
नई दिल्ली। Donald Trump Hush Money: अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो सकता है। दरअसल, जिस पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देकर चुप कराने के आरोप में ट्रंप मुकदमेबाजी का सामना कर रहे हैं, अब उसी ने ट्रंप का बचाव किया है। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की वजह से ही डॉनल्ड ट्रंप दागदार हुए थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस बारे में बात करते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप के खिलाफ आरोप ऐसे नहीं हैं कि उन्हें जेल भेजा जाए। हालांकि, डेनियल्स ने ये भी कहा है कि अगर पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ दूसरे मामलों में आरोप गंभीर हैं और जांच में उन्हें सही पाया जाता है तो फिर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
क्या डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई नई डील
अब सवाल ये है कि स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप बीच क्या कोई नई डील हो गई है? क्या स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप पर अपने आरोप वापस ले लेंगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार (4 अप्रैल) को मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए। उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का केस भी चल रहा है।
अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार को अपने वकील के हाथों करोड़ रुपये मुंह बंद करने के लिए दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया
न्यूयॉर्क के मैनहैटन कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैनहैटन कोर्ट ने ट्रंप की जमानत या गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं सुनाया है। अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। इससे पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों के लिए एक बयान जारी कर कहा था कि उनके अदालत जाने के दौरान पूरी यात्रा का प्रचार करें और सैकड़ों की संख्या में जमा हो जाएं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप