इस सांड का सीमेन बिका 20 लाख रुपये में, लोग बोले- और ज्यादा कीमत भी देते

 
bull

एक सांड का सीमेन करीब 20 लाख रुपये में बेचा गया है। इसके लिए बाकायदा नीलामी की गई। खास बात यह रही कि इसे खरीदने वाले लोगों ने कहा कि वह इसकी और ज्यादा कीमत देने को भी तैयार थे। 2017 में करीब 2।6 करोड़ रुपये में इस सांड की बिक्री हुई थी।

 

नई दिल्ली। एक सांड का सीमेन नीलामी में लाखों की कीमत में बिका है। हैरानी की बात यह रही कि इसके खरीदारों ने कहा कि वह सांड के सीमेन के लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार थे। करीब 20 लाख रुपए में सांड के सीमेन (वीर्य) की नीलामी हुई। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले पशुपालक मार्क और पाम प्रिचर्ड अपने पशुओं के झुंड के लिए सीमेन की तलाश कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने Big Country Brahman Sale में इस सांड के सीमेन को खरीदा। उन्होंने सीमेन की 10 स्ट्रॉ खरीदीं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

यह सांड साल 2017 में तब चर्चा में आया था जब यह 2 करोड़ 68 लाख रुपए की ऐतिहासिक कीमत में बिका था। इस सांड को ब्रीडर कंपनी Elrose Brahman Stud चलाने वाले रोजर और लॉरेना जेफरीज ने खरीदा था। इस सांड की कीमत ने तब पुराना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। यह सांड ऑस्ट्रेलिया में अपनी कीमत की वजह से खासा चर्चित है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ABC न्यूज से बात करते हुए खरीदार पाम प्रिचर्ड ने कहा कि उनकी कई दिनों से इस सांड पर नजर थी। अब इसका सीमेन मिल जाने के बाद हमारे पशुओं का जेनेटिक्स और बेहतर हो जाएगा। सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है हमने सीमेन को खरीद लिया है। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यह अनूठी नीलामी क्वींसलैंड के ग्रामीण इलाके में हुई। जहां पशुपालकों में सीमेन और भ्रूण (Embryos) खरीदने के लिए होड़ दिखाई दी। इस दौरान सीमेन स्ट्रॉ में बेचा गया। ये स्ट्रॉ एक तरह की प्लास्टिक की छोटी बोतल होती है, जिनमें सीमेन की कम मात्रा लिक्विड नाइट्रोजन के बीच रखी जाती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web