भारत के गरीब अमीर हो जाते इन देशों में, रुपये की वैल्यू यहां इतनी ज्यादा है, लाख रुपये लेकर जाओ, करोड़ों में कीमत!

 
indian rupees value

अगर कोई भारतीय इन देशों में घूमने जाता है तो उसे वहां ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि भारतीय रुपये की वैल्यू यहां काफी ज्यादा है। इस वजह से घूमना और खाना-पीना यहां काफी सस्ता पड़ता है।

 

नई दिल्ली। Indian Rupee High Value in Other Countries: दुनिया के हर देश की अपनी मुद्रा होती है और अन्य देशों में उसकी कीमत से ही उसे पहचान मिलती है। वैसे तो सबसे शक्तिशाली मुद्रा के तौर पर डॉलर को पहचाना जाता है। क्योंकि दुनियाभर में ज्यादातर विदेशी भुगतान डॉलर में ही किया जाता है। भारतीय रुपये की वैल्यू कुछ देशों में कम तो कुछ देशों में बहुत ज्यादा होती है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर भारतीय रुपये की वैल्यू वहां की करेंसी से कई गुना ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप इन देशों में घूमने जाएं तो कम पैसों में खूब मजे ले सकते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दरअसल इन देशों में रुपये की वैल्यू बहुत बढ़ जाती है। आइये आपको उन देशों के बारे में जानकारी देते हैं जहां की करंसी की वैल्यू के मामले में भारत के रुपये से काफी कम है। खास बात है कि अगर आप भारत में लखपति हैं तो इन देशों में आपकी नेटवर्थ करोड़ों में होगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

इन देशों में भारतीय रुपये की चांदी
वियतनाम एक खूबसूरत देश है। यहां भारत का रुपया स्थानीय करंसी से कई गुना ज्यादा मजबूत स्थिति में है। वियतनाम में 1 रुपये की वैल्यू- 283.83 डोंग है। अगर आप इस बेहतरीन देश की यात्रा करना चाहते हैं तो कम पैसों में खुलकर मजे ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में माय सन, होई एन, सापा कंट्रीसाइड, हनोई, बा बी नेशनल पार्क, मेकांग डेल्टा , कैट बा द्वीप और कोन डाओ द्वीप आदि शामिल हैं।

indian rupee high value in other countries, countries with lower currency value than indian rupee, Indian rupee high value in other countries today, world lowest currency vs indian rupee, indian 1 rupee value in other countries, indian rupee value in other countries

कंबोडिया में भारत के 1 रुपये की कीमत 49.67 रियाल के बराबर है। यह देश समृद्ध रूप से संस्कृतियों, परंपराओं और इतिहास से भरा हुआ है। यहां अंगकोर अरकोलॉजी पार्क, रतनकिरी, सिएम रीप, कम्पोट और टोनले सैप झील आदि घूमने के लिए कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं।

आपने अक्सर मंगोलिया का नाम सुनना होगा। इस देश में 1 रुपया 42.26 तुग्रिक के बराबर होता है। यहां दुनिया की सबसे अच्छी वोदका मिलती है और अगर ड्रिंक करने के शौकीन हैं तो यहां से वोदका पीए बगैर नहीं जा पाएंगे। इस देश में गोरखी-तेरेलजी नेशनल पार्क, हुस्तई नेशनल पार्क, नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम समेत कई अच्छे पर्यटन स्थल हैं।

indian rupee high value in other countries, countries with lower currency value than indian rupee, Indian rupee high value in other countries today, world lowest currency vs indian rupee, indian 1 rupee value in other countries, indian rupee value in other countries

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सस्ते में सैर-सपाटे का सपना होगा पूरा
भारतीय रुपये की वैल्यू पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका में भी ज्यादा है। नेपाल में भारत का 1 रुपया वहां के 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है, जबकि 3.67 श्रीलंकन रुपया भारत के 1 रुपये के बराबर होता है। इन दोनों देशों में घूमने के लिए कई जगहें शामिल हैं। नेपाल में हर साल लाखों पर्यटक माउंट एवरेस्ट देखने के लिए आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

खूबसूरत बीच के लिए कैरेबियाई कोस्टा रिका दुनियाभर के करोड़ों टूरिस्ट का पसंदीदा वैकेशन स्पॉट है। भारतीय नागरिक इस देश में कम पैसों में खुलकर घूमना-फिरना कर सकते हैं। इस देश में रुपये की कीमत 6.49 कोलोन्स है। मैनुअल एंटोनियो नेशनल पार्क, एरेनाल वॉलकेनो, मोंटेवेर्डे और क्लाउड वन और कोर्कोवाडो नेशनल पार्क आदि घूमने के लिए बेहतर टूरिस्ट स्पॉट हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web