भूख लगी म्यूजियम घूमने आए शख्स को, खा गया प्रदर्शनी में लगे 98 लाख का केला और छिलका चिपका गया

दक्षिण कोरिया में लीम म्यूसुम ऑफ आर्ट म्यूजियम में घूमने आए एक स्टूडेंट को इस कदर भूख लगी कि वह दीवार पर प्रदर्शनी के लिए लगे केले को खा गया और उसका छिलका वहीं पर चिपका गिया। इस केले की कीमत 98 लाख रुपए बताई जा रही है।
नई दिल्ली। इस पापी पेट के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता। धरती पर रहने वाले जीवों को जब भूख लगती है तो वह कैसे भी अपने लिए भोजन का प्रबंध करता है। इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। अगर भोजन किसी की जान मारने के बाद ही मिले तो वह उसे मारने से पीछे नहीं हटेगा। मतलब भूख इंसान से वह सबकुछ करवा सकती है जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। अब आप इसी शख्स को देख लीजिए। ये बंदा म्यूजियम घूमने के लिए गया था। सुबह उसने कुछ नाश्ता भी नहीं किया था। म्यूजियम में उसे इतनी तेज भूख लगी कि वह प्रदर्शनी में लगे केले को खा गया और छिलका वहीं टेप से चिपका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी ये वीडियो देखिए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
प्रदर्शनी के लिए लगे 98 लाख का केला खा गया शख्स
इस वीडियो को ट्विटर पर @wannartcom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ट्वीट से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के लीम म्यूसुम ऑफ आर्ट म्यूजियम में आर्टवर्क के तौर पर एक केले को दीवार पर टेप से चिपकाया गया था। इस कलाकृकि को प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन (artist Maurizio Cattelan) ने लगाया था। इस कलाकृति को ‘कॉमेडियन’ का नाम दिया गया था। कुछ दिन पहले ही वहां एक स्टूडेंट म्यूजियम घूमने आया था और उसे इतनी तेज भूख लगी थी कि प्रदर्शनी में लगे केले को ही खा गया और उसका छिलका केले की जगह चिपका कर चला गया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
दोस्त ने घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर किया शेयर
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद म्यूजियम ने दीवार पर चिपके केले के छिलके को हटाकर उसकी जगह एक नया केला रख दिया। लेकिन म्यूजियम वाले छात्र की इस हरकत से काफी दुखी हुए क्योंकि इस केले की कीमत 120000 अमेरिकी डॉलर यानी 98 लाख रुपए थी। छात्र का नाम नोह हुएन-सू बताया जा रहा है। म्यूजियम में हुए इस घटना को नोह हुएन-सू के दोस्त ने रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
İtalyan sanatçı Maurizio Cattelan'ın "Comadian" adlı duvara bantlı muz çalışması, karnı acıkan bir öğrenci tarafından yenildikten sonra yeniden duvara bantlandı.
— Wannart (@wannartcom) May 1, 2023
Çalışmanın değeri 120.000 USD olarak belirlenmiştir. pic.twitter.com/x5QAsplC9b
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
स्टूडेंट ने ऐसा करने की वजह बताई
स्थानीय मीडिया ने जब छात्र से पूछा कि ऐसी हरकत उसने क्यों किया तो छात्र ने बताया कि वह जब घर से म्यूजियम घूमने के लिए निकला था तो वह ब्रेकफास्ट नहीं कर सका था। ऐसे में म्यूजियम घूमने के दौरान उसे तेज भूख लग गई। जिसके बाद वह दीवार पर टंगे केले को खा लिया। म्यूजियम ने अपने बयान में कहा कि वह छात्र के खिलाफ हुए नुकसान का दावा नहीं करेगा। वहीं, कलाकार के निर्देश पर केले को बदल दिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप