शख्स था खांसी से परेशान, डॉक्टर ने एक्स-रे करवाया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Horrifying X-Ray Scan : ब्राजील में एक शख्स कई दिनों से खांसी से परेशान था। ऐसे में वह इलाज के लिए साओ पाउलो में स्थित दास क्लिनिकस बोटुकातु (Das Clínicas Botucatu) नाम के हॉस्पिटल गया। जहां डॉक्टर ने उसे एक्स-रे करवाने को कहा। जब शख्स रिपोर्ट लेकर अस्पताल गया तो उसे देखकर डॉक्टर दंग रह गए।
नई दिल्ली। The X-Ray Is Horrifying : सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के X-Ray की तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। असल में, इस मामले से जुड़ी तस्वीरें डॉ. विटोर बोरिन पीडी सूजा (Dr Vitor Borin de Souza) ने ट्विटर पर पोस्ट की थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक मामला वायरल हो चुका था। रिपोर्ट के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना ब्राजील की है। यहां एक शख्स कई दिनों से खांसी से परेशान था। ऐसे में वह इलाज के लिए साओ पाउलो में स्थित दास क्लिनिकस बोटुकातु (Das Clínicas Botucatu) नाम के हॉस्पिटल गया। जहां डॉक्टर ने उसे एक्स-रे करवाने को कहा। जब शख्स रिपोर्ट लेकर अस्पताल गया तो उसे देखकर डॉक्टर दंग रह गए। दरअसल, एक्स-रे में युवक के पेट में बहुत सारे कीड़े (टेपवर्म) नजर आ रहे थे, जिसके कारण वह खांसी से जूझ रहा था!
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दूषित खाना-पानी के सेवन से होती है ये बीमारी
डॉक्टर ने जांच के बाद शख्स को बताया कि वह सिस्टीसर्कोसिस (Cysticercosis) से पीड़ित है। यह एक तरह का ऊतक संक्रमण (टीशू इनफेक्शन) है, जिसे टेनियासिस या पोर्क टैपवार्म भी कहा जाता है। यह परजीवी टीनिया सोलियम के लार्वा के कारण होता है। दरअसल, जब कोई व्यक्ति दूषित खाना या पानी आदि के जरिए कीड़े के अंडे निगलता है तो उन अंडे से लार्वा बन जाते हैं, जो मांसपेशियों और दिमाग जैसे टीशूओं (ऊतकों) में प्रवेश करके सिस्ट (अल्सर) बना देते हैं। 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) का कहना है कि यह स्थिति कई अलग-अलग कीड़ों (टैपवार्म) के कारण हो सकती है, लेकिन 'टीनिया सोलियम' (Taenia Solium) के रूप में जाना जाने वाला संक्रमण गंभीर समस्याएं पैदा करता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
डॉक्टर ने इससे बचाव के लिए दी यह सलाह
वायरल एक्स-रे में देखा जा सकता है कि कई सारे सफेद डॉट नजर आ रहे हैं। यह बिंदू असल में कीड़ों के अंड़ों द्वारा बनाए गए सिस्ट (Cyst) थे। दरअसल, कीड़े के अंडे खाने के बाद सिस्ट को डेवलेप होने में कुछ महीने या सालभर लग जाते हैं। वैसे सर्जरी व दवाइयों से इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, डॉ. विटोर बोरिन पीडी सूजा का कहना है कि अगर इससे कोई असुविधा नहीं होती है, तो सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने आगे बताया कि युवक के मस्तिष्क में सिस्ट की जगह पता लगाने के लिए MRI स्कैन किया जा रहा है क्योंकि यह सिरदर्द, चक्कर या दौरे आने का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं, इससे आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है। अगर आप इस तरह के संक्रमण से बचना चाहते हैं तो खाने से पहले अपने खाने की चीजों को साफ सुथरा रखें।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पेट दर्द की शिकायत के साथ पहुंचा शख्स
वहीं एक्स-रे की दो चौंकाने वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए 'ड्यूक यूनिवर्सिटी' में न्यूरोसर्जन ओरेन गॉटफ्राइड (@OGdukeneurosurg) ने ट्विटर पर लिखा - एक शख्स पेट दर्द और त्वचा में खुजली की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गया। इस दौरान वह साशिमी (जापानी डिश) खूब खाता था। इन तस्वीरों का क्रेडिट Europicsn को दिया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप