तुर्की-सीरिया के लोगों का दर्द...सब कुछ छीन लिया भूकंप ने, अब मलबे में खजाने की तलाश

तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप को करीब एक महीना बीत चुका है। इस भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं, भूकंप में बच गए मलबे में तब्दील हो चुके अपने घरों का चक्कर लगा रहे हैं।
ओस्मानिए (तुर्की)। तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप को करीब एक महीना बीत चुका है। इस भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं, भूकंप में बच गए मलबे में तब्दील हो चुके अपने घरों का चक्कर लगा रहे हैं। इस तबाही में अपना सबकुछ गंवा देने के बाद उन्हें उम्मीद है कि मलबा हटने के बाद शायद उनकी जमापूंजी उनके हाथ लग जाए। इन लोगों ने अपनी सारी कमाई सोने के रूप में अपने घरों में छिपा रखी थी। अब जबकि हालात सामान्य हो रहे हैं तो बचे लोगों में से तमाम लोग अपना खोया खजाना पाने की आस में वहां पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
हर दिन एक नई उम्मीद
48 साल की रेहान वुरल और उनके 59 वर्षीय पति मेटिन ऐसे ही लोगों में शुमार हैं। इन लोगों ने भी अपनी सारी कमाई सोने के आभूषणों या सिक्कों के रूप में घर में छिपाकर रखा था। वुरल कचरे के ढेर में तब्दील अपने घर की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, हमारा सबकुछ इस मलबे में है। वह बताती हैं कि हम घर खरीदने वाले थे। इसके लिए हमने सोना जुटा रखा था। अब यह पति-पत्नी हर रोज वहां पर पहुंचते हैं। उन्हें उम्मीद है कि किसी दिन उनकी खोई हुई दौलत उनके हाथ लग जाएगी। दोनों का कहना है कि उन्हें पता है कि उन्होंने अपना खजाना कहां छिपाया था। इसलिए जब भी खुदाई करने वाले आएंगे तो मैं उन्हें रोककर उस जगह की तलाशी लूंगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बेटी की शादी के लिए रखा था सोना
57 साल की हैतिस यिगिती अंताक्या में एक अपार्टमेंट के मलबे में छह दिनों तक दबी रहीं। बाद में उन्हें ब्रिटिश बचावकर्मियों ने वहां से निकाला। ठीक होने के बाद वह फिर से उस जगह पर गई थीं। उन्हें उम्मीद है कि बेटी की शादी के लिए बचाकर रखा गया करीब 2600 डॉलर का सोना फिर से मिल जाएगा। वह कहती हैं कि इस मलबे में उनका सबकुछ दबा हुआ है। यहां तक कि उनके सपने भी वहीं दबे हुए हैं। अगर उन्हें यह दबा हुआ खजाना नहीं मिलता है तो फिर बेटी की शादी को कई साल के लिए रोकना होगा। तुर्की के लोगों में रुपयों से ज्यादा सोने को लेकर क्रेज है। नाम न छापने की शर्त पर एक कांट्रैक्टर ने बताया कि लोगों को सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। वह केवल सोने पर भरोसा करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इन्हें अब कोई उम्मीद नहीं
इन सबके बीच कई ऐसे भी हैं, जिन्हें डर है कि अब उनकी खोई हुई दौलत कभी नहीं मिलेगी। मूल रूप से सीरिया के रहने वाले फादी कबानी ने भूकंप में अपनी पत्नी और सात साल के बेटे को खो दिया है। अब वह एक टेंट में रहते हैं। हालांकि उनका करीब 1000 डॉलर का सोना ही खोया है, लेकिन उनका कहना है कि अगर यह होता तो बचे हुए बेटे और उनका जीवन आराम से कट जाता। फादी की पत्नी का शव मलबे से निकालने में चार दिन का वक्त लगा था। वह कहते हैं कि अपने दबे हुए पैसे को लेकर मुझे अब कोई उम्मीद नहीं है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप