लड़की घूम आई सिर्फ 5000 रुपये में 3 देश, आप भी कर सकते हैं ऐसा

एक लड़की ने केवल 5000 रुपये में तीन देशों की यात्रा करके लोगों को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उसने तो आम लोगों को आइडिया भी दिया है कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। लड़की ने सस्ते में घूमने की शानदार ट्रिक बताई है।
नई दिल्ली। घूमने के शौकीन लोग इसके लिए सस्ते जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। लेकिन हाल में एक लड़की ने जो किया वह कुछ ज्यादा ही हैरान करता है। दरअसल सबीना त्रोजानोवा ने सिर्फ £50 (लगभग 5000 रुपये) में तीन देशों की यात्रा की। इतना ही नहीं बल्कि सबीना ने बताया भी है कि बाकी लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं और उन्होंने खर्च की गई पाई- पाई का हिसाब भी दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
किन देशों में घूमी सबीना?
29 साल की सबीना ने 9 मई को लंदन से आयरलैंड के डबलिन के लिए £12.99(1300 रुपये) की फ्लाइट ली। इसके बाद दो दिन डबलिन में बिताने के बाद फ्रांस के मार्सैय (Marseille) शहर के लिए उसने £17.38 (1700 रुपये) की फ्लाइट ली। यहां अच्छी तरह घूमने फिरने के बाद सबीना ने स्पेन के पामा (Palma) के लिए £16 (1600 रुपये) की फ्लाइट ली। हालांकि घूमना फिरना, फ्लाइट और रहने के खर्च को जोड़ें तो सबीना ने कुल £613.83 (लगभग 63000 रुपये) खर्च किए। देखा जाए तो तीन देशों की यात्रा के लिए ये भी काफी कम है लेकिन कमाल की बात ये है कि उन्हें लगता है कि वह इस खर्च को और भी कम कर सकती थीं।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
एक रात पहले बुक करती थी फ्लाइट
ईस्ट लंदन की कंटेंट क्रिएटर सबीना ने कहा "मुझे बहुत से कहते हैं कि वे ट्रैवल तो करना चाहते हैं लेकिन इतना खर्चा नहीं उठा सकते। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरा इरादा किसी नए देश के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट लेने का था। मैं वास्तव में इसे अकेले करना चाहता था। मैंने अपनी अगली मंजिल का पता लगाने के लिए हर फ्लाइट एक रात पहले बुक की थी। मैं शहरों में पैदल ही घूमी। मैं दिखाना चाहती थी कि एक महिला के रूप में अपने दम पर यात्रा करना कैसा होता है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
कैसे ढूंढी सबसे सस्ती फ्लाइट?
सबीना ने अपने अगले डेस्टिनेशन के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट खोजने के लिए kewi.com नाम के एक ऐप का यूज किया। साथ शहरों में अपने कम समय को बेहतर बिताने के लिए उन्होंने हर जगह पर खुद के लिए चार टास्क तय किए थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
खुद को दिए चार टास्क
उन्होंने बताया कि हर देश में खुद को दिए टास्क में से पहला ये था कि मुझे उस जगह का राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पारंपरिक व्यंजन खाना था। दूसरा टास्क था कि मुझे वहां का कुछ मीठा व्यंजन खाना था। तीसरा मुझे वहां के इतिहास से किसी दिलचस्प महिला के बारे में जानना था। चौथा टास्क ये था कि मुझे क्षेत्र को लोकल ऑथर की किताब ढूंढनी थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कहां किया कितना खर्च?
सबीना डबलिन में £88.88 (लगभग 9000 रुपये) देकर एक होस्टल में रही और एक पब में एक ट्रेडीश्नल आयरिश स्टू खाया। डबलिन में रहने वाले दोस्तों के साथ समय बिताने से पहले उसने नाश्ते में ट्रेडीश्नल बन खाया। मार्सैय में, सबीना £94.26 (9700 रुपये ) देकर एक Airbnb में रुकी। यहां उन्होंने एक क्षेत्रीय सीफूड खाया और साथ ही मेडलिन केक का आनंद लिया। उनकी आखिरी मंजिल पामा में उन्हें एक रूफटॉप पूल के साथ दो रातों के लिए £80.36 (8000 रुपये) में होस्टल मिला। इसके अलावा टैक्सी डिनर, बस, लाइब्रेरी जैसी जगहों पर भी सबीना के खर्च हुए।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इस ट्रिप से साबित करनी थी ये बात
सबीना को स्पेनिश और फ्रेंच अच्छी तरह बोलनी आती है तो ये उनके लिए और भी आसान था। हालांकि उन्होंने कहा कि ये ट्रिप और भी सस्ता हो सकता था लेकिन सभी चीजें मिलाकर थोड़ा ज्यादा ही खर्च हुआ। सबीना ये सब करके सिर्फ ये साबित करना चाहती थी कि काफी सस्ते में भी यात्रा की जा सकती है। सबीना ने अब तक 60 देशों की यात्रा की है और उनका कहना है कि अकेले यात्रा करना सबसे अच्छा होता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप