नाजीवाद जो हश्र का हुआ, रूस का वही हाल भी करेंगे... यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कसम खाई

 
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को उनका बयान काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। उन्‍होंने कहा है कि रूस की सेनाओं को बिल्‍कुल उसी तरह से हराया जाएगा जैसे जर्मनी की नाजी सेना को सन् 1945 में शिकस्‍त मिली थी।

 

कीव। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने कसम खाई है कि रूस की सेनाओं को उसी तरह से मात दी जाएगी जिस तरह से नाजीवादी को हरायर गया था। जेलेंस्‍की ने कहा कि सन् 1945 में जो हाल नाजी की सेनाओं वाले जर्मनी का हुआ थ, वही हाल अब रूस का होगा। जेलेंस्‍की ने याद दिलाया कि कैसे द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय नाजी सेना को बुरी तरह से पीटा गया था। यूरोप डे के मौके पर जेलेंस्‍‍की ने अपने भाषण में यह बात कही है। जेलेंस्‍की का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले दिनों यूक्रेन ने रूस की सबसे शक्तिशाली किंझल मिसाइल को ढेर करने की बात कही है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रूस को मिलेगी शिकस्‍त
जेलेंस्‍की ने कहा, 'आज का आधुनिक रूस सभी पुरानी बुराईयों को लेरकर आया है तो उसे बता दें कि जिस तरह से नाजीवाद को पीटा गया था, उसी तरह से उसे भी शिकस्‍त मिलेगी।' वॉर मेमोरियल के सामने खड़े जेलेंस्‍की ने एक वीडियो जारी कर यह बात कही है। जेलेंस्‍की ने इसके साथ ही ऐलान किया कि उन्‍होंने संसद में एक बिल भेजा है। इस बिल में आठ मई को यूक्रेन में द्वितीय विश्‍व युद्ध के कार्यक्रम और नौ मई को यूरोप डे मनाने की बात कही गई है।

जेलेंस्‍की के इस प्रस्‍ताव का यूरोपियन यूनियन ने भी स्‍वागत किया है। इस प्रस्‍ताव का मकसद यूरोप को संगठित करना और रूस को करारा जवाब देना है। आठ मई 1945 को मित्र देशों की सेनाओं के सामने नाजी जर्मनी ने आत्‍मसमर्पण कर दिया था। वहीं इससे अलग द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत का जश्न मनाने के लिए मास्को में विजय दिवस मनाया जाता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यूक्रेन की जीत से देंगे जवाब
जेलेंस्‍की ने कहा कि रूस 'आक्रामकता और कब्जे' के साथ-साथ 'सामूहिक हत्या और यातना' के लिए जिम्मेदार है। इसका जवाब यूक्रेन की जीत से दिया जाएगा।' जेलेंस्‍की का यह भाषण ऐसे समय में आया है जब आठ घंटे पहले ही यूक्रेन की सेना ने का था कि उसने रूस की तरफ से लॉन्‍च किए गए 35 हमलावर ड्रोन्‍स ढेर कर दिए हैं। इससे अलग दक्षिणी क्षेत्र ओडेसा में अधिकारियों ने एक गोदाम पर हवाई हमले की जानकारी दी। इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबरें हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web