ड्राइवर चलती बस में हुआ बेहोश, ऐसे में 7वीं के छात्र ने अपने सूझबूझ से बचाई 66 लोगों की जान

एक 7वीं क्लास के बच्चे ने अपनी सूझबूझ से सब में सवार 66 लोगों की जान बचाई। दरअसल, हुआ ये कि बस चलाते समय स्कूल बस का ड्राइवर बेहोश हो गया। जिसके बाद बच्चे ने दौड़कर स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल किया और बस को रोक दिया।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हमारा दिन ही बन जाता है। ऐसे वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर भी करते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक 7वीं क्लास के बच्चे ने अपने सूझबूझ से 66 स्कूली बच्चों की जान बचा ली। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूल बस का ड्राइवर दिखाई दे रहा है जो कि बस चला रहा है। बस ड्राइवर को अचानक से घुटन महसूस होने लगती है। इसके बाद वह अपने सीट बेल्ट को ठीक करता है। फिर सिर पर रखे टोपी को उतार लेता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
चलती बस में ड्राइवर हो गया बेहोश
इसके बाद वह माइक्रोफोन में कुछ बोलते हुए भी दिखाई देता है। फिर ड्राइवर बस को जैसे-तैसे ड्राइव करता है। अचानक से बस में ही ड्राइवर को दौरे पड़ने लगते हैं और वह बेहोश हो जाता है। इस दौरान बस भी चल रही होती है। यह देख एक बच्चा फौरन दौड़कर आता है और बस का गियर गिराकर अपने पैर से ब्रेक दबाता है। ब्रेक लगते ही बस रूक जाती है। फिर बच्चा आवाज देकर बस ड्राइवर की मदद के लिए 911 को कॉल करने को कहता है। बच्चे के इस सूझबूझ ने स्कूल बस में सवार दूसरे सभी बच्चों की जान बचा ली नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मामले की जांच की जा रही है
बच्चे का नाम Dillon Reeves है। हांलाकि बस ड्राइवर ने इस बात की जानकारी ट्रांसपोर्टेशन बेस को दे दी थी कि उसकी तबियत ठीक नहीं लग रही है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि बस ड्राइवर कहीं नशे में तो नहीं था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप