पुतिन की 'हत्या' की साजिश रूस में ही रची गई, अमेरिकी एक्सपर्ट बोले

 
Kremlin drone attack

Kremlin drone attack: क्रेमलिन ड्रोन अटैक के बाद रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ी तल्खी के बीच अमेरिकी ड्रोन एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है कि ड्रोन रूस के अंदर से ही लॉन्च किया गया हो।

 

नई दिल्ली। Kremlin drone attack: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध के बीच क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक को लेकर रूस बौखलाया हुआ है। रूस ने आरोप लगाया कि अमेरिकी मदद से यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'हत्या' की योजना बनाई थी और ड्रोन अटैक किया।  क्रेमलिन ड्रोन अटैक के बाद रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ी तल्खी के बीच अमेरिकी ड्रोन एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है कि ड्रोन रूस के अंदर से ही लॉन्च किया गया हो। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बीते बुधवार को क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक की घटना ने रूस और यूक्रेन के बीच तल्खी और बढ़ा दी है। रूस अब और ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला बोल रहा है। रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने मास्को में क्रेमलिन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए ड्रोन से हमला किया था। हालांकि क्रेमलिन पर हमले में किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा कि उन्हें "क्रेमलिन पर तथाकथित रात के हमलों" के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

2015 से क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक से चिंतित रूस
गैर-लाभकारी रेजिलिएंट नेविगेशन एंड टाइमिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और अमेरिका में ड्रोन विशेषज्ञ दाना गोवर्ड ने कहा है कि मास्को कम से कम 2015 से क्रेमलिन को ड्रोन से बचाने के बारे में बहुत चिंतित है। ऐसे में उसकी सुरक्षा प्रणाली बाहर से होने वाले इस तरह के ड्रोन अटैक को रोकने में सक्षम है। उन्बोंने कहा कि ऐसा संभव है कि क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक रूस के अंदर से ही लॉन्च किया गया हो।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गोवार्ड के हवाले से बताया कि इस्तेमाल किए गए ड्रोन मध्य आकार के थे और "संभवतः जीपीएस का उपयोग नहीं कर रहे थे। इसका मतलब है कि ये मैन्युअल रूप से नियंत्रित थे या आसपास से ही लॉन्च किए गए थे। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web