गांजा फूंकने की नौकरी निकाली कंपनी ने, सैलरी रखी है 88 लाख रुपये, जॉब के लिए गंजेड़ियों की लगी लाइन!

कंपनी ने खासतौर पर गंजेड़ियों के गजब का जॉब ऑफर (Weird Job Offer) दिया है। नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसके बदले में 88 लाख रुपये की भारी-भरकम सैलरी भी मिलने वाली है। अब गंजेड़ियों ने इस नौकरी के लिए लाइन लगा दी है यानि कॉम्पटीशन यहां भी कम नहीं है।
नई दिल्ली। Company is Offering 88 Lakh Rupees to Smoke Weed: दुनिया में कहीं भी पहुंच जाइए, स्मोकिंग किसी न किसी रूप में लोगों को प्रभावित कर रही है। कहीं नेचुरल चीज़ों से लोग नशीला धुआं बना लेते हैं तो कहीं सिगरेट और बीड़ी से ही काम चला रहे हैं। स्मोकर्स की खास बात ये भी है कि वो इसे छोड़ने की बात तो रोज़ करते हैं लेकिन छोड़ नहीं पाते। ऐसे ही गंजेड़ियों के लिए एक नौकरी मार्केट में आ चुकी है, यहां उन्हें गांजा फूंकने के बदले अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कंपनी ने खासतौर पर गंजेड़ियों के गजब का जॉब ऑफर दिया है। नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसके बदले में 88 लाख रुपये भारी-भरकम सैलरी भी मिलने वाली है। अब गंजेड़ियों ने इस नौकरी के लिए लाइन लगा दी है यानि कॉम्पटीशन यहां भी कम नहीं है। सोशल मीडिया पर तो लोग इस नौकरी के बारे में सुनकर ही दंग हो रहे हैं लेकिन ये अजीबोगरीब जॉब ऑफर प्रोफेशनली गांजा पीने वालों के लिए निकाला गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कंपनी चाहती है एक्सपर्ट गंजेड़ी
जर्मनी की एक कंपनी को एक ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो। आप हैरान मत होइए, इस कंपनी का नाम ही ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ (Cannabis Sommelier)है और उसे अपने लिए एक प्रोफेशनल स्मोकर की तलाश है। प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्हें ‘वीड एक्सपर्ट’ (Weed Expert) की तलाश है। कोलोन बेस्ड कैनामेडिकल, जर्मन फार्मेसीज को दवा के तौर पर कैनबिस यानि भांग बेचती है। इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, महसूस करे और स्मोक करके उसकी गुणवत्ता की जांच करे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सैलरी दी जा रही है 88 लाख रुपये
कंपनी के सीईओ डेविड हेन ने बिल्ड से बताया उन्हें ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क जैसे देशों के लिए हमारे प्रोडक्ट्स की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके। कर्मचारी को जर्मनी में भी डिलीवर हुए मटीरियल का क्वालिटी चेक करना होगा। मज़े की बात ये भी है कि इस नौकरी के लिए भी टफ कॉम्पटीशन है क्योंकि गंजेड़ियों ने अर्ज़ियों की झड़ी लगा दी है। हालांकि नौकरी में पेंच ये है कि कर्मचारी को कैनबिस पेशेंट होना ज़रूरी है और जर्मनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का उसके पास लाइसेंस भी होना चाहिए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप