सीरिया में IS की बेरहमी, मौत के घाट उतारा खाने की खोज में आए 31 लोगों को; तीन महीने में 230 की ली जान

Syria: सीरिया में पिछले कई सालों से चल रहे गृहयुद्ध के चलते लोग आर्थिक तबाही से जूझ रहे हैं। ऐसे में ट्रफल्स के जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है।
नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने हमा क्षेत्र में मौसमी सब्जी (ट्रफल) की तलाश कर रहे 31 लोगों की हत्या कर दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक एक अन्य घटना में, आईएस जिहादियों द्वारा चार चरवाहों की हत्या और दो अन्य के अपहरण की जानकारी मिली है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
12 सरकारी लड़ाके भी शामिल
बता दें, मारे गए कुल 31 लोगों में 12 सरकारी लड़ाके भी शामिल थे। यह सभी हामा के पूर्व (मध्य शहर) के रेगिस्तान में ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे, तभी इन लोगों की हत्या कर दी। इससे पहले यह संख्या 26 बताई जा रही थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
आर्थिक तबाही से जूूझ रहा सीरिया
गौरतलब है, सीरिया में पिछले कई सालों से चल रहे गृहयुद्ध के चलते लोग आर्थिक तबाही से जूझ रहे हैं। ऐसे में ट्रफल्स के जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है। वहीं, दुनिया के मध्य पूर्व में स्थित एक देश सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों के निशाने पर इन दिनों रेगिस्तान में ट्रफल (सब्जी) ढूंढने वाले किसान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में उन्होंने 15 किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट का कहना
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की जान ले चुके हैं। कई किसान ट्रफल खोजते समय आईएस के आंतकियों की गोली का शिकार हो गए तो कई युद्ध के दौरान बिछाई गई बारुदी सुरंगों की वजह से अपनी जान गवा बैठे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप