Pakistan में फौजी कमांडोज के साथ लश्कर कमांडर के जनाजे में शामिल हुआ आतंकी सरगना सलाहुद्दीन, FATF हुई चौकन्ना

इस्लामाबाद। UN द्वारा इंटरनेशनल टेरेरिस्ट डिक्लेयर किया जा चुका और यूनाइटेड जिहादी काउंसिल का सरगना सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान में फिर नजर आया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि सलाहुद्दीन के साथ पाकिस्तानी फौज के कमांडो नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सलाहुद्दीन पिछले दिनों मारे गए लश्कर कमांडर बशीर के जनाजे में शामिल हुआ। यहां दिए गए भाषण में उसने भारत को हमलों की धमकी दी। आतंकी सरगना के इस वीडियो पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) भी चौकन्ना हो गया है। पाकिस्तान के कई जर्नलिस्ट्स ने इस वीडियो की पुष्टि की है, हालांकि शाहबाज शरीफ सरकार और फौज अब तक इस पर चुप है।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते लश्कर ए तैयबा के कमांडर बशीर अहमद की रावलपिंडी के बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों का अब तक पता नहीं चल सका है। बशीर को बीते दिन रावलपिंडी के कब्रिस्तान में दफनाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स, 'प्लेबॉय किंग' के नाम से मशहूर
इस दौरान करीब 5 हजार लोग मौजूद थे। इस जनाजे में यूनाइटेड जिहादी काउंसिल का सरगना सैयद सलाहुद्दीन भी शामिल हुआ। उसे UN ने इंटरनेशनल टेरेरिस्ट घोषित किया हुआ है। पाकिस्तान सरकार का दावा है कि सलाहुद्दीन जेल में है। वहीं, जिस वक्त सलाहुद्दीन जनाजे में भाषण दे रहा था, उस वक्त पाकिस्तानी फौज की कमांडो यूनिट उसे घेरे हुई थी। यह सभी वर्दी में थे। जाहिर है उसे पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप