टाटा ने लॉन्च की एक साथ 3 दमदार SUV, मिलेंगे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स

Tata Motors ने अपने मशहूर एसयूवी नेक्सॉन, सफारी और हैरियर के नए डॉर्क रेंज को लॉन्च किया है। इस नए Dark Edition में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स और पेंट स्कीम को शामिल किया गया है जो कि एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में देखने को मिलता है।
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपने मशहूर एसयूवी गाड़ियों के डॉर्क एडिशन (Dark Edition) को शोकेस किया था। आज कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी Nexon, प्रीमियम एसयूवी Harrier और फ्लैगशिप मॉडल Safari के नए डॉर्क एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने इन तीनों एसयूवी में कई तरह के बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं। ग्राहक अब 30,000 रुपये की राशि पर अपने निकटतम अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप से अपनी पसंदीदा DARK एडिशन SUV की बुकिंग कर सकते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, डार्क फिलॉसफी को विस्तार देते हुए, इन नए वाहनों को कंपनी के यात्री वाहनों के पोर्टफोलियो में अभी तक देखे गए सबसे प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है। इन एसयूवी में कंपनी ने नया 26.03 सेमी का नया इंफोटेंमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा ये गाड़ियां एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के 10 नए फीचर्स के साथ आती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
डॉर्क एडिशन में ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर टक्कर चेतावनी और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, लेकिन इसमें एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल नहीं मिलता है। नई DARK रेंज BS6 चरण II उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करती है, जिसमें RDE और E20-अनुरूप इंजन शामिल हैं।
कंपनी ने इनके इंजन पावर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
टाटा डॉर्क एडिशन की प्राइस लिस्ट
मॉडल | रेगुलर मॉडल कीमत | डॉर्क एडिशन कीमत |
नेक्सॉन (पेट्रोल) | 7.80 लाख रुपये | 12.35 लाख रुपये |
नेक्सॉन (डीजल) | 9.99 लाख रुपये | 13.70 लाख रुपये |
हैरियर (डीजल) | 15.00 लाख रुपये | 21.77 लाख रुपये |
सफारी 7 सीटर | 15.65 लाख रुपये | 22.61 लाख रुपये |
सफारी 6 सीटर | 22.26 लाख रुपये | 22.71 लाख रुपये |
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
डॉर्क एडिशन में क्या है ख़ास
Tata Safari और Harrier को नए एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 6 भाषाओं में 200+ वॉयस कमांड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट्स, 360 सराउंड व्यू सिस्टम, 17.78 सेमी डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एडवांस सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सफारी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4 तरह से पावर्ड को-ड्राइवर सीट और मूड लाइटिंग के साथ मैजेस्टिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Nexon अपने सेगमेंट के बेस्ट फीचर्स से लैस है, और इसके नए DARK एडिशन में डॉर्क थीम को जारी रखते हुए, एक्सटीरियर को बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर से सजाया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट, R16 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स के साथ लाल रंग में फेंडर्स पर #DARK लोगो मिलता है। इंटीरियर कार्नेलियन रेड थीम, लेदरेट सीट्स, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर रेड एक्सेंट के साथ आपके एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाता है। DARK रेंज में अब 3 साल/1 लाख किमी (जो भी पहले हो) की नई स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इन एसयूवी के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, शैलेश चंद्र, एमडी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा, "एसयूवी की #DARK रेंज बहुत सफल डॉर्क फिलॉस्पी के नई अभिव्यक्ति को चिह्नित करती है। इन एसयूवी में दिए गए ADAS फीचर्स और 26.03 सेमी डिस्प्ले इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएंगी। इन SUV को आज के नए पीढ़ी के ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया, ऐसे यूजर्स जो एडवांस, सुरक्षित और हाई टेक्नोलॉजी की तलाश करते हैं।"
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप