1 किलो प्याज ले लीजिए या 6 किलो चिकन, बराबर लगेगा पैसा, दुनिया वाले कर रहे तरह-तरह की बातें

Onion Price in Philippines: दुनिया के कई देशों में महंगाई आसमान छू रही है और यहां के लोग खान-पीने की चीजों के लिए तरस रहे हैं। फिलीपींस में महंगाई का आलम ये है कि यहां प्याज की कीमत मटन से कई गुना ज्यादा हो गई है। फिलीपींस में खाद्य पदार्थों की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई तरह के कारण हैं, जिसमें ग्लोबल महंगाई, मौसम में बदलाव शामिल हैं।
नई दिल्ली। फिलीपींस में प्याज की कीमतों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। मनीला सुपरमार्केट में प्याज की कीमतें हाल के महीनों में 800 पेसो (फिलीपींस की मुद्रा) यानि 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से प्याज चिकन मटन से ज्यादा महंगा हो गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह खबर भी पढ़ें: 61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स, 'प्लेबॉय किंग' के नाम से मशहूर
वहीं प्याज का भाव 1200 रुपये किलोग्राम तक पहुंचने के बाद घरों और होटल से यह गायब हो गया है। कई रेस्टोरेंट में प्याज से पकवाने व्यंजन नहीं मिल रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
प्याज की कीमतें बढ़ने से एक ओर नागरिक बुरी तरह परेशान हैं, तो वहीं किसान बेहद खुश हैं। खेतों में प्याज की फसल उगने पर तुरंत काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं ताकि बाजार में महंगे दामों पर बेचकर मोटी कमाई की जा सके।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
वहीं प्याज का भाव 1200 रुपये किलोग्राम तक पहुंचने के बाद घरों और होटल से यह गायब हो गया है। कई रेस्टोरेंट में प्याज से पकवाने व्यंजन नहीं मिल रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
फिलीपींस में महंगाई 14 साल में सबसे ज्यादा बताई जा रही है। हालात ये हैं कि यहां खाने-पीने की हर जरूरी चीजों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फिलीपींस में खाद्य पदार्थों की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई तरह के कारण हैं, जिसमें ग्लोबल महंगाई, मौसम में बदलाव शामिल हैं। फिलीपींस में प्याज 0.3 फीसदी महंगा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप