अचानक हाइवे पर नोटों की बारिश होने लगी, शख्स ने चलती कार से उड़ाया 1 करोड़ से ज्यादा कैश!

एक कार सवार शख्स अचानक खिड़की से नोटों के बंडल फेंकने लगा। शख्स का कहना है कि वह दूसरों को गिफ्ट में कुछ देना चाहता था। इसीलिए व्यस्त सड़क पर कैश उड़ाया। उसने एक दो नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये हवा में उड़ा दिए।
नई दिल्ली। सड़क पर चलते लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अचानक नोटों की बारिश होने लगी। एक कार सवार शख्स खिड़की से नोटों के बंडल फेंकने लगा। उसने एक दो नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये हवा में उड़ा दिए। शख्स का कहना है कि वह दूसरों को गिफ्ट में कुछ देना चाहता था। इसीलिए व्यस्त सड़क पर कैश उड़ाया। मामला अमेरिका के औरिगन स्टेट का है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, चलती कार से नोट फेंकने वाले शख्स की पहचान 38 वर्षीय कॉलिन डेविस मैक्कार्थी के रूप में हुई है। कॉलिन ने दो हजार डॉलर (1 करोड़, 63 लाख रुपये से अधिक) के करीब कैश कार की खिड़की से बाहर फेंका था। जैसे ही उसने नोटों के बंडल फेंकने शुरू किए, राहगीरों में उसे लूटने की होड़ मच गई।
हालांकि, कुछ लोगों ने कॉलिन से ऐसे ना करने की अपील की थी। क्योंकि उसकी हरकत के चलते एक्सीडेंट हो सकता था। इस बीच जैसे ही Eugene हाइवे पर हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने पीछा कर कॉलिन को रोक लिया और नोटों के बंडल को कब्जे में ले लिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पैरेंट्स के अकाउंट से निकाले थे पैसे
बताया गया कि कॉलिन और उसके पैरेंट्स का जॉइन्ट बैंक अकाउंट था। उसने इसी अकाउंट से पैसे निकाले थे। पैसे लेकर वो कार में सवार हुआ और फिर हाइवे की ओर निकल पड़ा। यहां कॉलिन ने चलती कार की खिड़की खोली और एक-एक कर नोटों के बंडल हवा में उछालने लगा। इया दौरान कई राहगीर नोट बटोरने में जुट गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार थी। इस बीच एक शख्स (कॉलिन) कार से नोट फेंके जा रहा था। कुछ लोग तो सड़क के बीचोबीच जाकर नोट उठाने की कोशिश कर रहे थे। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फिलहाल, पुलिस ने कॉलिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। पुलिस उसके परिवार वालों से भी संपर्क कर रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि इतने सारे पैसे कहां से आए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप