Sudan Port Airport: सूडान में प्लेन हादसे का शिकार हुआ, 4 सैन्य कर्मियों समेत 9 की मौत

 
Sudan Port Airport

Sudan: सूडान में गृह युद्ध अपने 100वें दिन में प्रवेश कर चुका है। अब तक हिंसा में कम से कम 1136 लोग मारे जा चुके हैं।

नई दिल्ली। Sudan Port Airport: पोर्ट सूडान (Sudan) एयरपोर्ट पर रविवार (23 जुलाई) को एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार सैन्य कर्मियों सहित 9 की मौत हो गई। सूडानी सेना ने एक बयान जारी करते हुए दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। सेना ने बताया कि हादसे में एक बच्ची की जान बच गई। सूडानी सेना ने जानकारी दी कि एंटोनोव प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उड़ान भर रहा था और उसमें खराबी आ गई, जिसके बाद प्लेन हादसे का शिकार हो गया।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

सूडान में इस साल 15 अप्रैल से सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच लड़ाई जारी है। इसके बाद से पोर्ट सूडान प्रवासियों राजनयिक मिशनों के सदस्यों और उत्तरी अफ्रीकी देश से भाग रहे कुछ सूडानी नागरिकों के लिए देश से बाहर निकलने का एग्जिट पॉइंट बन चुका है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हिंसा में अब तक 1136 लोग मारे गए
सूडान में गृह युद्ध रविवार को अपने 100 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस पर सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक हिंसा में कम से कम 1136 लोग मारे गए हैं। हालांकि अन्य मॉनिटरों का मानना है कि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि कई मौतों की रिपोर्ट नहीं की गई है।

अनुमान है कि 30 लाख से अधिक लोग सूडान छोड़ कर भाग गए हैं। इनमें से 7 लोग ऐसे है, जो मिस्र, चाड और दक्षिण सूडान जैसे पड़ोसी देशों में भाग गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रॉकेट हमले में 16 लोगों की मौत
सूडान में बीते शनिवार (22 जुलाई) को रात के वक्त हुए एक रॉकेट हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी। विदेशी न्यूज चैनल अल जजीरा के रिपोर्ट के मुताबिक सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) की लड़ाई के दौरान दोनों तरफ से रॉकेट दागे गए। इस हमले में मारे गए सारे लोग आम नागरिक थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web