Study: देर रात तक जगने की आदत ले जा सकती है मौत के करीब, हैरान करने वाला खुलासा हुआ ताजा स्टडी में

 
Study

Study इन दिनों देर रात तक जागना हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है। ऑफिस का काम हो पढ़ाई हो या फिर सोशल मीडिया लोग कई वजह से रात तक जागने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देर रात तक जानना आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। हाल ही में आई एक स्टडी में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

 

नई दिल्ली। Study: इन दिनों काम के बढ़ते प्रेशर और आदतों में बदलाव की वजह से लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव होने लगे हैं। इन दिनों कई लोगों को रात में देर तक जागने के आदत लग गई है। ऑफिस के काम, पढ़ाई के अलावा कई लोग सोशल मीडिया के इस्तेमाल की वजह से भी रात तक जागने लगे हैं। इन दिनों देर रात तक जागना हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है। लेकिन कहते हैं न कि हमारी आदतें और बिगड़ती जीवनशैली कई तरह की समस्याओं की वजह बन सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सेहत के लिए हानिकारक रात तक जागना
देर रात तक जानना इन्हीं आदतों में से एक है, जो आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी लंबी आयु चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में सामने आई स्टडी में देर रात तक जगने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। स्टडी में यह पता चला है कि रात में देर तक जागने की आपकी आदत को मौत के करीब ले जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

ताजा स्टडी में हुआ खुलासा
दरअसल, देर रात तक जागने की वजह से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। स्टडी के मुताबिक ऐसे लोग, जिन्हें रात में जागने की आदत होती है, उनकी कम उम्र में ही मौत होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। दरअसल, रात में जागने वाले लोगों में स्मोकिंग और शराब की आदत काफी ज्यादा होती है, जो शरीर और सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

23,000 लोगों पर हुई रिसर्च
फिनलैंड के फिनिश इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ में कई गई यह स्टडी ‘क्रोनोबायोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित की गई है। इस रिसर्च में यह सामने आया कि देर रात तक जागने से शरीर कई बीमारियां का शिकार हो सकता है, जिससे कम उम्र में ही मौत का खतरा बढ़ जाता है। साल 1980 से लेकर 2022 तक चली इस स्टडी में करीब 23,000 लोगों को शामिल किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इन लोगों को खतरा कम
स्टडी के दौरान इसमें शामिल 8,728 लोगों की मौत हो गई थी। जब इन मौत के डेटा का विश्लेषण किया गया, तो काफी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। रिसर्च में पता चला कि जो लोग सुबह जल्दी उठते हैं, उनके मुकाबले रात में जागने वाले लोगों के मरने की संभावना 9 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, स्टडी में यह भी सामने आया कि ऐसे में लोग जो रात में देर तक जागते हैं और कोई नशा नहीं करते, उनपर जल्दी मरने का खतरा नहीं था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

किन लोगों को ज्यादा खतरा
लेकिन इसके विपरीत रात में देर तक जागने और नशा करने से कम उम्र में मौत का खतरा काफी बढ़ जाता है। स्टडी के लेखक क्रिस्टर हब्लिन ने अपने एक बयान में कहा कि रात तक जागने वाले व्यक्ति में मौत का खतरा तभी ज्यादा बढ़ता है, जब वह ज्यादा मात्रा में तंबाकू और शराब का सेवन करता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web