शॉकिंग! मॉल में 4 साल रहा शख्स,किसी को भनक नहीं लगी, फिर हुआ भंडाफोड़

आरोपी शख्स पेशे से एक आर्टिस्ट है। वह इमारत में सीक्रेट घर बनाकर चार साल तक रहा। फिर एक दिन उसका भंडाफोड़ हो गया। हैरानी की बात ये है कि इस घर में जरूरत का सभी सामान, जैसे सोफा और टेलीविजन भी था। वह यहां एक आर्टिस्ट को भी यही दिखाने लाया था कि उसने किस तरह इस जगह को सुधारा है।
नई दिल्ली। एक शख्स शॉपिंग सेंटर में चार साल तक 'सीक्रेट फ्लैट' बनाकर रह रहा था और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। जब उसका भंडाफोड़ हुआ, तो उस पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए। आरोपी की पहचान 52 साल के आर्टिस्ट माइकल टाउनसेंड के तौर पर हुई है। ये घटना अमेरिका के रोड आइलैंड की है। माइकल शहर की ऐतिहासिक मिल इमारत में रहा करता था। इसे साल 2003 में किसी ने खरीद लिया और माइकल बेघर हो गया। बिल्डर ने कहा कि वह इस इमारत को दोबारा विकसित करेगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इसके बाद माइकल इसी बिल्डर के अन्य प्रोजेक्ट्स को देखने गया। जिनमें प्रोविडेंस प्लेस मॉल का निर्माण शामिल था। उसे पता चला कि बिल्डिंग में ही एक सीक्रेट जगह है, जिसे कोई इस्तेमाल नहीं करता। इसी पल माइकल ने सोच लिया कि एक आर्टिस्ट होने के नाते अब इसे सुधारने की जिम्मेदारी उसकी है। वह यहां चार साल तक रहा। हालांकि साल 2007 में उसका भंडाफोड़ हो गया। माइकल का कहना है कि जिस बिल्डिंग में वो पहले रहता था, वहां का किराया तब 350 डॉलर था, लेकिन अब बढ़कर 2000 डॉलर हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पहले ही कुछ नया करने का सोचा
उसने कहा कि इमारत के निर्माण की शुरुआत से ही उसने मामले में कुछ नया करने का सोच लिया था। उसे अगले दो साल तक सिटी मीटिंग्स में बुलाया जाता रहा। यहां वो कई बिल्डरों से मिला और उनकी फिलॉस्फी समझने की कोशिश की। माइकल ने कहा कि बिल्डरों की सोच ये है कि अगर कोई इलाका उन्हें अविकसित लगता है, तो उसे विकसित करना उनकी जिम्मेदारी है। इसी बात को ध्यान में रखकर जब मैं मॉल के निर्माण को देखने गया, तो वहां एक अविकसित जगह दिखी और मैंने सोचा कि उसे विकसित करने की जिम्मेदारी मेरी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मॉल 13 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 9 मंजिले हैं। इसी बीच माइकल ने 750 स्क्वायर फीट में फैली इस सीक्रेट जगह को विकसित करना शुरू कर दिया। इसमें खिड़कियां नहीं थीं। इसमें छोटा सा घर बनाया गया। वह यहां सोफा समेत अन्य जरूरी सामान लेकर आया। सभी तरह का सामना रखने के लिए अलमारी लाई गई। माइकल से गलती ये हो गई कि वो चीन के एक आर्टिस्ट को दिन के समय अपना घर दिखाने के लिए ले आया था। इसी के कारण किसी ने इन्हें देख लिया। तब माइकल घर पर नहीं था। हालांकि इसके बाद ऐसा हुआ, जब माइकल घर पर ही था, उसी समय पेट्रोलिंग वाले वहां आ गए। तब इन्हें ये जगह खाली करके जाना पड़ा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप