बहाया सवा लाख लीटर पानी और 60 हजार की बिजली फूंक डाली, क्यों इस कपल ने ऐसा किया?

 
Couple

एक कपल ने एक वेकेशन रेंटल कंपनी से छोटी सी बात का बड़ा बदला ले लिया। दरअसल, कपल ने कंपनी के जरिए दक्षिण कोरिया में 25 दिनों के लिए एक विला रेंट पर लिया था और सारे पैसे भी भर दिए थे। बाद में जब उन्होंने बुकिंग कैंसिल करने को कहा तो कंपनी ने मना कर दिया। बस इसी बात से भड़के कपल ने विला में आकर स्टे तो किया लेकिन इस दौरान पानी, बिजली और गैस का इतना खर्च कर डाला कि कंपनी को लेने को देने पड़ गए।

 

नई दिल्ली। कुछ लोग जरा सी बात या विवाद में इतना भयानक बदला लेते हैं जो कई बार सोच से परे होता है। हाल में दक्षिण कोरिया में भी ऐसा ही मामला सामने आया। दरअसल, चीन के एक कपल ने होटल और होमस्टे प्रोवाइड करने वाली एक वेकेशन रेंटल कंपनी के जरिए दक्षिण कोरिया के सियोल में एक विला की बुकिंग कराई। 25 दिन के इस ट्रिप के लिए उन्होंने बुकिंग के पूरे पैसे भी दे दिए। तभी उन्हें मालूम हुआ कि उनका विला शहर से दूर है। ऐसे में उन्होंने बुकिंग कैंसिल करनी चाही लेकिन कंपनी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। नतीजा ये हुआ कि कपल विला में रहने तो आया लेकिन उसने 25 दिनों के स्टे में वहां जो किया उससे कंपनी को लेने के देने पड़ गए।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

'25 दिनों तक ऑन रखा पानी, बिजली और गैस टैप'
दरअसल, इस कपल ने कंपनी वालों से बदला लेने के लिए अपने स्टे के दौरान पूरे समय बाथरूम के सारे नल खुले रखे। साथ ही जरूरत से बहुत अधिक बिजली यूज की। ली नाम के होस्ट ने बताया कि विला आने से पहले कपल ने फोन करके पूछा था कि क्या विला में सेक्योरिटी कैमरा हैं या नहीं और अगर हैं तो कहां - कहां पर? हमने बताया कि कैमरे नहीं हैं। इसके बाद वे विला में आए और लगातार 25 दिनों तक पानी और बिजली को 24 घंटे ऑन रखा। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

गैस कंपनी ने फोन करके कहा- लीकेज है क्या?
ली ने बताया के वे लोग पूरे समय दक्षिण कोरिया में ट्रैवल करते रहे। वे 25 दिनों में मुश्किल से 5 बार ही विला आए और हर बार सिर्फ 5 मिनट रुके और चले गए। उन्होंने आगे कहा- हमें मामले और नुकसान की जानकारी तब हुई जब कपल विला से चेकआउट कर गया और गैस कंपनी ने हमें बहुत अधिक गैस यूसेज को लेकर फोन किया। कंपनी ने कहा- कहीं आपके यहां कोई लीकेज तो नहीं है?

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बहा दिया था 126,000 लीटर पानी 
इसके बाद जब विला में जाकर देखा तो गैस टैप, पानी और बिजली ऑन थे और खिड़कियां खुली हुई थीं ताकि धीरे-धीरे रिलीज हो रही गैस बाहर निकल जाए। नुकसान इतना था कि कंपनी को $116 (9,544 रुपये) का पानी बिल, $730 (लगभग 60,000 रुपये) का बिजली बिल, $728 (लगभग 60,000 रुपये) के अन्य बिल का खर्च उठाना पड़ा। कपल ने अपने स्टे के दौरान लगभग 126,000 लीटर पानी बहा दिया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web