Saudi Woman Astronaut: सऊदी अरब की महिला एस्ट्रोनॉट जाएगी स्पेस स्टेशन, US से फ्लाइट इसी साल करेगी टेकऑफ

नई दिल्ली। सऊदी अरब पहली बार किसी महिला एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेयाना बरनावी नाम की महिला एस्ट्रोनॉट को चुना गया है। वो इस साल के आखिर में स्पेस स्टेशन जाएंगी। यह जानकारी सऊदी न्यूज एजेंसी ने जारी की है। मिशन में अली अल करानी नाम के दूसरे एस्ट्रोनॉट रेयाना का साथ देंगे। दोनों AX 2 नाम के स्पेस मिशन का हिस्सा होंगे। ये अमेरिका से टेकऑफ करेगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आपको बता दे, सऊदी अरब ये स्पेस मिशन सऊदी ह्यूमन स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम के तहत कर रहा है। इसके जरिए सऊदी स्पेस फ्लाइट और साइंटिफिक रिसर्च के अलग अलग फील्ड में हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है। इसके पीछे एक वजह ये भी है कि 2019 में संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के अंतरिक्ष यात्री हज्जा अल मंसूरी भी आठ दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर बिताकर आए थे। सऊदी अरब भी उन देशों में शामिल होना चाहता है जहां से एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन गए हों।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
सऊदी अरब ने देश में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए हाल के समय में कई बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में अब महिला एस्ट्रोनॉट को स्पेस भेजने का फैसला किया है। इससे पहले 2018 में पहली बार देश में महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत दी गई। साथ ही पहली बार महिलाओं को किसी पुरुष गार्जियन के बिना अकेले घूमने की इजाजत मिली। सऊदी अरब की महिलाओं अब खुद पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकती हैं। पहले इस पर भी पाबंदी थी। कुछ सालों से किए जा रहे प्रयासों के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। 2015 में सऊदी अरब के स्थानीय निवासियों के वर्क फोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 13 प्रतिशत थी। 2019 में यह बढ़कर 34.4 प्रतिशत हो गई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप