Sanna Marin: अपना 19 सालों का रिश्ता तोड़ा फिनलैंड की पीएम ने, शादी के 3 साल बाद ही लेंगी तलाक

मारिन और उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी पिछले महीने दक्षिणपंथी राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी और राष्ट्रीय फिन्स पार्टी से संसद चुनाव हार गई थी।
नई दिल्ली। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने बुधवार को अपने पति से मार्कस रायकोनेन के साथ तलाक के लिए अर्जी दे दी है। दोनों ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा- "हम 19 साल से एक साथ थे और अपनी प्यारी बेटी के लिए हम आभारी रहेंगे। हम एक अच्छे दोस्त बने रहेंगे।"
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मारिन और रायकोनेन दोनो एक वेंचर कैपिटल फर्म में काम करते थे। दोनों ने साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान सादी की थी। मरिन और रायकोनेन की एक पांच साल की बेटी भी है। रायकोनेन से शादी करने के बाद मारिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा- "हमने एक साथ जवानी गुजारी है अब हम व्यस्क जीवन में साथ में प्रवेश कर रहे हैं और अपनी बेटी के लिए माता-पिता बन गए हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मरिन 2019 में फिनलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त हुई थी, तब वह महज 37 साल की थी और दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री थी। मारिन और उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी पिछले महीने दक्षिणपंथी राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी और राष्ट्रीय फिन्स पार्टी से संसद चुनाव हार गई थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप