यूक्रेन में रूस नहीं छोड़ेगा विशेष सैन्य कार्रवाई के उद्देश्यों को, खारिज किया युद्धविराम को

 
Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine: यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के संबंध में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से वार्ता का रूस ने स्वागत किया है। रूस ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्रवाई के उद्देश्यों को नहीं छोड़ेगा। 

 

मास्को, रायटर। यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के संबंध में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से वार्ता का रूस ने स्वागत किया है। लेकिन यह भी कहा है कि विशेष सैन्य कार्रवाई के उसके उद्देश्य में कोई अंतर नहीं आया है। वह अभी भी यूक्रेन विसैन्यीकरण चाहता है। यूक्रेन के विसैन्यीकृत होने और नाटो से दूर तटस्थ भूमिका में रहने पर ही वहां स्थायी शांति हो सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्रवाई के उद्देश्यों को नहीं छोड़ेगा रूस
इससे पहले बुधवार को जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन 1991 वाली स्थिति प्राप्त होने पर ही रूस से शांति समझौता करेगा। यूक्रेन में युद्धविराम की संभावना अभी भी बहुत दूर लग रही है, क्योंकि रूस और यूक्रेन अपने उद्देश्यों को लेकर समझौता करने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। रूस ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्रवाई के उद्देश्यों को नहीं छोड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

लक्ष्य को किया जा रहा है प्राप्त- दिमित्री
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के टकराव का कारण सर्वविदित है। इसलिए हम उन पर स्पष्ट वचनबद्धता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन में कार्रवाई के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उन्हें प्राप्त किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

1991 की स्थिति कायम करने पर नहीं हुई है रूस और चीन की वार्ता
एक प्रश्न के उत्तर में पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन की 1991 की स्थिति कायम करने के संबंध में रूस और चीन की कोई वार्ता नहीं हुई है। 1991 की स्थिति से आशय है कि रूस रूसी भाषा बोलने वाले लोगों की बहुलता वाले क्रीमिया को वापस लौटाएगा। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा किया था। लेकिन पश्चिमी देशों से सैन्य सहयोग प्राप्त कर रहा यूक्रेन अब क्रीमिया वापस लेने से कम पर तैयार नहीं है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web