रूस सम्मानित करेगा अमेरिकी ड्रोन गिराने वाले पायलटों को, रक्षा मंत्री बोले- Drone गलत उद्देश्य से भेजा गया था

 
fighter plan

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने अमेरिकी सर्विलांस ड्रोन को घेरने वाले पायलटों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि गलत उद्देश्य से भेजे गए ड्रोन से रूसी सुरक्षा तैयारियों की जानकारी अमेरिकी सेना को मिल रही थी।

 

मॉस्को। रूस और अमेरिका के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन रीपर को मार गिराने वाले रूसी लड़ाकू विमानों के पायलटों को रूसी सरकार सम्मानित करेगी। मॉस्को ने शुक्रवार को इसका एलान किया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अमेरिकी ड्रोन मंगलवार को क्रीमिया के नजदीक आकाश में खुफियागीरी कर रहा था तभी उसे दो रूसी लड़ाकू विमानों ने घेरने की कोशिश की। यह ड्रोन जब वापस नहीं गया तब रूसी विमान के पायलट ने उस पर तेल की बौछार कर दी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पेंटागन ने जारी किया था वीडियो
पेंटागन ने गुरुवार को 42 सेकंड का एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में रूसी लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन की ओर आ रहा है और ड्रोन पर ईंधन छोड़ रहा है। अमेरिकी सेना ने बताया था कि रूसी लड़ाकू विमान ने ड्रोन पर ईंधन डाला और प्रोपलर से तेल इंजन में पहुंच गया।

बता दें कि प्रोपेलर से यह तेल ड्रोन के इंजन तक पहुंच गया जिससे उसमें तकनीक खराबी आ गई और वह काला सागर में गिर गया। अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर अमेरिका और रूस के बीच कई दिन तक वाक युद्ध चला।

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने अमेरिकी सर्विलांस ड्रोन को घेरने वाले पायलटों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि गलत उद्देश्य से भेजे गए ड्रोन से रूसी सुरक्षा तैयारियों की जानकारी अमेरिकी सेना को मिल रही थी।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

'रूसी पायलटों ने किया प्रशंसनीय कार्य'
उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रोन जिस हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था वहां पर रूसी सेना ने सभी तरह के विमानों की उड़ानें प्रतिबंधित कर रखी हैं। इसलिए उसे रोकने के लिए रूसी पायलटों ने जो कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। उन्हें जल्द ही समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web