Russia-Ukraine War: भारत आएंगी यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर, जंग पर होगी बातचीत, पीएम मोदी से कर सकती हैं बड़ी मांग

जंग शुरू होने के बाद भारत में ये किसी यूक्रेन के मंत्री का पहला आधिकारिक दौरा होगा। 
Russia-Ukraine War: भारत आएंगी यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर, जंग पर होगी बातचीत, पीएम मोदी से कर सकती हैं बड़ी मांग

नई दिल्ली। यूक्रेन की फॉरेन डिप्टी मिनिस्टर अमीन झापरोवा आज भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएंगी। अधिकारियों के मुताबिक वो इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों और रूस यूक्रेन जंग के बारे में चर्चा करेंगी। जंग शुरू होने के बाद भारत में ये किसी यूक्रेन के मंत्री का पहला आधिकारिक दौरा होगा। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अमीन झापरोव भारत दौरे पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर विक्रम मिसरी से भी मुलाकात करेंगी। दरअसल, भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है ऐसे में यूक्रेन, रूस के साथ जंग के मुद्दे को इस मंच से उठाना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झापरोव भारत से G20 सम्मिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को बोलने देने का मौका भी मांग सकती हैं।

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दौरे पर झापरोव यूक्रेन के लिए मदद की मांग कर सकती हैं। वो रूस के हवाई हमलों में तबाह हुए यूक्रेन के एनर्जी इंफ्ररास्ट्रकटर यानी ऊर्जा के ढ़ाचों को ठीक करने में भारत से सहयोग की अपील करेंगी। वहीं, झापरोव पीएम मोदी को भी यूक्रेन आने का न्यौता दे सकती हैं। यूक्रेन की विदेश के भारत आने से एक महीने पहले मार्च में भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन जंग पर हो रही रूस की आलोचनाओं पर जवाब दिया था। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

पुतिन के विदेश मंत्री से जब पूछा गया कि क्या जंग ही यूक्रेन के साथ विवाद का इकलौता समाधान था। इसके जवाब में सर्गेइ लावरोव ने कहा, दूसरे देशों में घुसपैठ को लेकर कोई अमेरिका से सवाल क्यों नहीं पूछता है। लावरोव ने कहा कि क्या आपने अमेरिका और नाटो से पूछा की वो अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में जो कर रहे हैं वो सही है? लावरोव के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web