Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका-ब्रिटेन के बाद पहुंचे फ्रांस, जर्मन चांसलर से भी मिले, बोले- जल्द दें हथियार

Volodymyr Zelensky News: जेलेंस्की बुधवार को सरप्राइज विजिट पर ब्रिटेन पहुंच गए थे। वहां से लौटते समय वह पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और जर्मन चांसलर से मिले। जानिए क्या बातें हुईं।
नई दिल्ली। Volodymyr Zelensky European Union: सालभर से रूसी सेनाओं का सामना कर रहे यूक्रेन को जंग (Russia Ukraine War) में बड़ा नुकसान हुआ है। कई मोर्चों पर यूक्रेनी सेनाओं ने रूसी सेनाओं को कड़ी टक्कर दी, हालांकि अब भी ज्यादा नुकसान यूक्रेन को ही उठाना पड़ा है। रूस को हराने के लिए कई ताकतवर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियारों से लेकर दवा-गोलियों तक की मदद मुहैया कराई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यूरोप के दौरे पर जेलेंस्की
अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चाहते हैं कि यूक्रेन को फाइटर जेट्स और बड़े हथियार मिलें। इसके लिए पहले उन्होंने अमेरिका का दौरा किया। उसके बाद वह पिछले ही दिनों ब्रिटेन पहुंचे। फिर उन्होंने फ्रांस का दौरा किया, जहां वह बुधवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और जर्मन चांसलर से मिले। इस मुलाकात में जेलेंस्की ने रूस को कड़ी चुनौती देने के लिए फ्रांस और जर्मनी से जल्द से जल्द फाइटर जेट्स और बड़े हथियार भेजने का आग्रह किया।
La famille européenne. pic.twitter.com/aMyebStjQ0
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 9, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
मैक्रों बोले- यूक्रेन के साथ है फ्रांस
यूरोपीय न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूरोप दौरे के दौरान बुधवार को वहां के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज से डिनर पर मुलाकात की। उस दौरान वोलोदिमीर जेलेंस्की से फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि फ्रांस जीत, शांति, यूरोप और लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए यूक्रेन के साथ है। मैक्रों ने कहा कि हम यूक्रेन को मदद पहुंचाने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेंगे।
Hommage à l’Ukraine et à son peuple.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 9, 2023
Hommage à toi, cher Volodymyr, pour ton courage et ton engagement. pic.twitter.com/6sN2iVUWrl
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जर्मन चांसलर ने यूक्रेन को यूरोपीय परिवार का हिस्सा माना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन में पूरे यूरोप का भविष्य दांव पर लगा है। उन्होंने कहा कि रूस जीत नहीं सकता है और न ही उसे जीतना चाहिए। वहीं, जर्मन चांसलर शोल्ज ने यूक्रेन को यूरोपीय परिवार (European Union) का हिस्सा बताया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
शोल्ज ने कहा कि जर्मनी ने अब तक यूक्रेन को आर्थिक मदद के साथ ही हथियार और मानवीय सहायता भी पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मैंने वोलोदिमीर जेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि जब तक जरूरत पड़ेगी, यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप