Russia-Ukraine War: ग्रैमी अवॉर्ड विनर ब्रैड ने रूस यूक्रेन जंग का एक साल पूरा होने पर बनाया एल्बम

नई दिल्ली। ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ब्रैड पैसली ने रूस यूक्रेन जंग का एक साल पूरा होने पर नया गाना रिलीज किया। इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की भी आवाज है। गाने का वीडियो फिलहाल रिलीज नहीं किया गया है। इस गाने का नाम सेम हियर (SAME HERE) है। इसके आखिर में ब्रैड पैसली और जेलेंस्की की बातचीत का एक हिस्सा भी है। इसमें जेलेंस्की बता रहे हैं कि उन्हें अपने देश पर कितना गर्व है। वो आजादी की बात कर रहे हैं। साथ ही वो यूक्रेनी नागरिकों के साहस और जज्बे के बारे में भी बोल रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सेम हियर पैसली के नए एल्बम सन ऑफ द माउंटेन्स का एक गाना है। एल्बम साल के आखिर तक रिलीज होगा। ब्रैड ने कहा, एक साल पहले जब मैंने खबरों में हमले और तबाही देखी तो मुझे हेल्पलैस महसूस हुआ। दुनिया एक ऐसा मुकाम पर आ गई, जहां पहले कभी नहीं थी और मैं कुछ नहीं कर पा रहा था। उन्होंने आगे कहा, हम सब एक हैं। हम लोगों में कोई फर्क नहीं है। हम भले ही अलग देश में रहते हों, हमारी भाषा दूसरी हो लेकिन हम लोगों में बहुत समानताएं हैं।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
ब्रैड उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो यूक्रेन की मदद के लिए फंड जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति बनने से पहले जेलेंस्की कॉमेडियन रह चुके हैं। उन्हें लोगों का दिल जीतना आता है। वो लोगों तक मन की बात पहुंचाने की कला जानते हैं, लेकिन हमने सोचा इन बातों को किसी धुन के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाए। पैसली ने कहा, इस गाने से हुई कमाई को हम यूक्रेन में बेघर हुए लोगों की मदद के लिए देंगे। आपको बता दे, जेलेंस्की लगभग 5 साल पहले राजनीति से दूर लोगों को हंसाया करते थे। वो यूक्रेन के सुपरहिट कॉमेडियन में से एक थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप