Russia Ukraine War: यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्टर का दावा, जंग का साल पूरा होने पर रूस करेगा बड़ा हमला, जानें पूरा मामला...

रेजनिकोव ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रूस ने ऑफिशियली बताया है कि उन्होंने 3 लाख सैनिकों की टुकड़ी तैयार की हुई है।
 
Russia Ukraine War: यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्टर का दावा, जंग का साल पूरा होने पर रूस करेगा बड़ा हमला, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्टर ओलेक्सी रेजनिकोव ने दावा किया है कि 24 फरवरी को जंग का एक साल पूरा होने पर रूस बड़ा हमला प्लान कर रहा है। इसके लिए लाखों सैनिकों को इकट्ठा किया जा चुका है। रेजनिकोव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि हमलों को केवल टैंक, फाइटर जेट्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से रोका जा सकता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रेजनिकोव ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रूस ने ऑफिशियली बताया है कि उन्होंने 3 लाख सैनिकों की टुकड़ी तैयार की हुई है, पर हमारे अनुमान के मुताबिक ये संख्या कहीं ज्यादा है। नया हमला करने के लिए रूस ने 5 लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!

रेजनिकोव के दावों का अमेरिका के इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी ऑफ वॉर ने भी समर्थन किया है। इंस्टीट्यूट का कहना है कि पश्चिमी यूक्रेन में रूस तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। इसके लिए वो बड़े हमले करने की तैयारी कर रहा है। ओलेक्सी रेजनिकोव ने यह भी बताया कि बुधवार को रूसी हमले में क्रामटोरस्क में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि डोनटेस्क इलाके में एक रिहायशी इमारत पर दागी गई मिसाइल में 8 लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य अभी चल रहा है जिसके चलते घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web