अब चीन की चिंता बढ़ा रहा रूस और यूक्रेन युद्ध, जर्मनी ने खुले मंच से दे दी चेतावनी

 
vladimir putin and xi jinping_

Russia-Ukraine: अपनी यात्रा से पहले शोल्ज ने चीन से हथियार नहीं भेजने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल रूस पर यूक्रेन से सैन्य बलों को वापस बुलाने का दबाव बनाने के लिए करने का आग्रह किया।

 

बर्लिन। रूस और यूक्रेन की जंग में अब चीन की मुसीबतें बढ़ने के संकेत नजर आने लगे हैं। अब जर्मनी ने खुले मंच से चेता दिया है कि अगर रूस को हथियार मुहैया कराए गए, तो अंजाम भुगतना होगा। बहरहाल, शोल्ज ने उम्मीद जताई कि चीन ऐसा नहीं करेगा। हाल ही में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से वॉशिंगटन में मुलाकात की थी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि यदि चीन यूक्रेन में हमले के लिए रूस को हथियार मुहैया कराता है, तो उसे इसके 'परिणाम' भुगतने होंगे। बाइडेन से मुलाकात के दो दिन बाद 'सीएनएन' को दिए साक्षात्कार में रविवार को यह बात कही। खास बात है कि यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई को 1 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अमेरिकी अधिकारियों ने हाल में सचेत किया कि चीन रूस को हथियार व गोला-बारूद मुहैया करना शुरू कर सकता है। अपनी यात्रा से पहले शोल्ज ने चीन से हथियार नहीं भेजने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल रूस पर यूक्रेन से सैन्य बलों को वापस बुलाने का दबाव बनाने के लिए करने का आग्रह किया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यह पूछे जाने पर कि यदि चीन रूस की मदद करता है तो क्या उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे, शोल्ज ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसे परिणाम भुगतने होंगे, लेकिन अभी हम ऐसे पड़ाव पर हैं जहां हम यह स्पष्ट कर रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि इस मामले में हमारे अनुरोध को मान लिया जाएगा, लेकिन हमें इस पर नजर रखनी होगी और हमें बहुत, बहुत सावधान रहना होगा।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web