200 साल तक आधी दुनिया पर किया राज, आज 'आलू-टमाटर' के लिए मोहताज, अमीर देश की अकड़ महंगाई ने निकाली

Inflation in Britain: पिछले 2-3 वर्षों में महंगाई और महामारी ने पूरी दुनिया के देशों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। तमाम सुविधा और संसाधन होने के बावजूद बड़े देशों में मौतें हुईं और महंगाई तेजी से बढ़ी है। हालांकि, महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन महंगाई डायन बनकर अब भी परेशान कर रही है। कभी आधी दुनिया पर राज करने वाले ब्रिटेन में महंगाई इस कदर बढ़ी है कि अंग्रेजों को खाने-पीना का सामान तक नसीब नहीं हो रहा है।
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई और खाद्य संकट से आमतौर पर गरीब देश जूझते हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान यह दौर देख रहा है। लेकिन ब्रिटेन जैसे विकसित देश में भी ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...
ब्रिटेन में महंगाई का सबसे बुरा दौर देखने को मिल रहा है और इसकी वजह से खाद्य संकट गहरा रहा है। यहां के सुपरमार्केट्स में सब्जियों और फलों की कमी होने के कारण इनके खरीदने की सीमा तय कर दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
ब्रिटेन के बाजारों में आलू, टमाटर जैसी सब्जियों की खरीदारी पर लिमिट लगा दी गई है। यहां आप सुपरमार्केट में 2 से ज्यादा आलू या टमाटर नहीं खरीद सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
जनवरी में ब्रिटेन में ग्रॉसरी की महंगाई दर 15.9 फीसदी रही। वहीं, ब्रांडेड सामान जनवरी में साल भर पहले की तुलना में 13 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई और खाद्य संकट के कई कारण बताए जा रहे हैं। ईंधन व बिजली की कीमतें, सप्लाईचेन की परेशानी और राजनीतिक अस्थिरता शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में 1985 के बाद टमाटर और खीरे जैसी सलाद सामग्री की सप्लाई में सबसे बड़ी कमी देखने को मिली है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें कि ब्रिटिश साम्राज्य ने दुनिया कई देशों पर राज किया और उस दौर में कहा जाता था कि ब्रितानी राज में कभी सूरज अस्त नहीं होता है। लेकिन मौजूदा हालात देखकर तस्वीर बदल सी गई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप