Rhino Viral Video: गैंडा बाजार की सड़क पर गया पहुंच, लोगों ने जो किया उसकी उम्मीद आपने नहीं की होगी!

 
Rhino Viral Video

यह वीडियो एक ट्विटर यूजर ने 30 जुलाई को पोस्ट किया और लिखा - नेपाल में मुख्य सड़क पर गैंडा चलता दिखाई दिया। इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 66 लाख से अधिक व्यूज और 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

नई दिल्ली। सड़क पर गाड़ियों और बाइक के अलावा मवेशियों का दिखना आम होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पब्लिक शॉक्ड है! दरअसल, यह क्लिप पड़ोसी देश नेपाल का है जिसमें एक गैंडा बेफिक्री से सड़क पर चलता नजर आ रहा है। हालांकि, गैंड की मौजूदगी से कोई नहीं घबराता। ऐसा लगता है कि वह गैंडा नहीं, बल्कि कोई मवेशी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग और वाहन आराम से जा रहे हैं, और गैंडा अपने रास्ते सीधे चलता जाता है। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब फिल्माया गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

शांति से अपने रास्ते निकल गया गैंडा
शांति से अपने रास्ते निकल गया गैंडा

इस वायरल क्लिप में एक गैंडा नजर आ रहा है। वह मैन रोड पर मस्ती से चलते हुए आगे बढ़ रहा है। इस दौरान सड़क से गाड़ियां और बाइक्स आदि भी निकल रही है। जबकि राहगीर गैंडे को देखकर उससे घबराते नहीं हैं बल्कि उसके नजदीक ही खड़े होकर वीडियो बनाने लगते हैं। दिलचस्प बात है कि गैंडा किसी को कुछ नहीं कहता और शांति से अपने रास्ते निकल जाता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

नेपाल का बताया जा रहा है ये वीडियो
नेपाल का बताया जा रहा है ये वीडियो

यह वीडियो ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 ने 30 जुलाई को पोस्ट किया और लिखा - नेपाल में मुख्य सड़क पर गैंडा चलता दिखाई दिया। इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 66 लाख से अधिक व्यूज और 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने पूछा - गैंडा नेपाल में क्या कर रहा है? दूसरे ने लिखा - कितना शानदार जानवर है। बता दें, इस क्लिप को असल में @pubity नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यहां देखें वायरल वीडियो
 


Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web