Queen Elizabeth II: ऑस्ट्रेलिया के बैंकनोट से हटेगी क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर, जानें क्या है वजह...

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया अपने देश की करेंसी से अब ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटा देगा। वहां के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। बैंक ने बताया कि क्वीन एलिजाबेथ 2 के निधन के बाद 5 डॉलर के नोट से उनकी तस्वीर हटनी थी और उसकी जगह किंग चार्ल्स की तस्वीर को लगाया जाना था। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कॉन्स्टिट्यूशनल मोनार्की का सिस्टम है जिसके तहत ब्रिटेन का राजा या रानी उनकी पार्लियामेंट के हेड होते हैं। इसी के चलते उनकी तस्वीरें भी वहां के बैंक नोट्स पर छापी जाती रही हैं। 100 साल बाद अब यह परंपरा टूट जाएगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
किंग चार्ल्स की तस्वीर के बदले अब ऑस्ट्रेलिया में किसी बड़े स्थानीय समुदाय के लीडर की तस्वीर बैंक नोट पर छपेगी। इसके लिए बैंक ने सुझाव भी मांगे हैं। रिजर्व बैंक ने बताया कि नए डिजाइन के जरिए ऑस्ट्रेलिया के कल्चर और इतिहास को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। इसमें कुछ साल लगेंगे। सरकार से बातचीत के बाद बैंक ने यह फैसला लिया है। बैंक नोट्स पर किंग चार्ल्स की तस्वीर नहीं छापने के फैसले का वहां की ऑरिजिनल कम्युनिटी ने स्वागत किया है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अब ब्रिटेन के प्रभाव से बाहर निकलना होगा। उस कम्युनिटी को महत्व मिलना चाहिए जो ऑस्ट्रेलिया में पिछले 65 हजार सालों से रह रही है। जिसे ऑरिजिनल या नेटिव कहा जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान
क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटेन के मोनार्क को अपने देश का कॉन्स्टिट्यूशनल हेड मानने पर बहस जारी है। इसे लेकर एंथनी अल्बनीज की सरकार पर चुनाव करवाने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। हालांकि साल 1999 में भी वहां एक रेफरेंडम हुआ था जिसमें बहुत कम वोटों से कॉन्स्टिट्यूशनल मोनार्की के समर्थन वाले पक्ष को जीत हासिल हुई थी। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अब हालात बदल चुके हैं। ब्रिटिश मोनार्की को लेकर लोगों के लगाव में कमी आई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप