राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनियों को देना चाह रहे साइलेंट मौत, कैमरे में कैद प्रतिबंधित 'थर्मोबेरिक बम'; जानें- कितना खतरनाक?

Thermobaric Bomb in Ukraine War: CNN के मुताबिक, यूक्रेन के लोग ऐसे खतरनाक हथियार को नष्ट करते नजर आए हैं, जो इंसानों के फेफड़ों से ऑक्सीजन को बाहर निकाल देता है। CNN ने इसका एक वीडियो जारी किया है।
नई दिल्ली। Thermobaric Bomb in Ukraine War: पिछले एक साल से यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हर यूक्रेनी नागरिक की सांस छीन लेना चाहते हैं। उन्होंने उस खतरनाक और प्रतिबंधित 'थर्मोबेरिक बम' को भी यूक्रेन में उतार दिया है, जिसे आज तक विकसित सबसे विनाशकारी गैर-परमाणु हथियार माना जाता है। हेग और जिनेवा कन्वेंशन के तहत उस बम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
CNN के मुताबिक, यूक्रेन के लोग ऐसे खतरनाक हथियार को नष्ट करते नजर आए हैं, जो इंसानों के फेफड़ों से ऑक्सीजन को बाहर निकाल देता है। CNN ने इसका एक वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि नए वीडियो में यूक्रेन के लोग रूस के थर्मोबेरिक हथियारों को नष्ट कर रहे हैं, जिसका उपयोग पुतिन युद्ध में अग्रिम मोर्चे पर बड़े पैमाने पर हताहतों को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
क्या है थर्मोबेरिक बम?
CNN के मुताबिक, जिनेवा कन्वेंशन द्वारा प्रतिबंधित यह हथियार विस्फोट होने पर लोगों के फेफड़ों से ऑक्सीजन छीन सकता है। थर्मोबेरिक बम को ईंधन-वायु बम या "वैक्यूम बम" भी कहा जाता है। इसके विस्फोट से वायुमंडल में ऑक्सीजन जल जाता है और फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो जाता है, जिससे बड़े पैमाने पर जान जाने का खतरा होता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पिछले साल भी "वैक्यूम बम" का इस्तेमाल
पिछले साल 28 फरवरी, 2022 को यूक्रेन के राजदूत ने संयुक्त राज्य अमेरिका में इस बात की पुष्टि की थी कि रूस ने यूक्रेन पर "वैक्यूम बम" का इस्तेमाल किया था, जिसमें 70 सैनिक मारे गए थे। इससे दो दिन पहले ही CNN ने बताया था कि रूसी TOS-1 रॉकेट लॉन्चर, जो थर्मोबैरिक वारहेड्स से लैस 30 रॉकेट तक लॉन्च कर सकते हैं, पूर्वी यूक्रेन में जुटाए गए थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप